ePaper

UPSC ESE Exam Date 2026 OUT: यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा की तारीख घोषित, देखें पूरा शेड्यूल

7 Nov, 2025 5:34 pm
विज्ञापन
UPSC ESE

UPSC ESE Exam 2026 (सांकेतिक फोटो)

UPSC ESE Exam Date 2026 OUT: यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा को लेकर अहम नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा की डेट जारी हो गई है. बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन फरवरी 2026 के दूसरे हफ्ते में होगा.

विज्ञापन

UPSC ESE Exam Date 2026 OUT: यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा को लेकर अहम नोटिफिकेशन जारी हुआ है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा की डेट जारी हो गई है. बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 8 फरवरी 2026 को होगा.

UPSC ESE Exam Date 2026: देखें एग्जाम शेड्यूल

यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहला पेपर यानी जनरल स्टडीज और इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड का एग्जाम सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगा. यह पेपर सभी ब्रांच के लिए कॉमन रहेगा और इसमें कुल 200 अंक होंगे. दूसरा पेपर यानी ब्रांच-स्पेसिफिक पेपर दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जो उम्मीदवार की चुनी हुई इंजीनियरिंग ब्रांच से जुड़ा होगा और इसमें 300 अंक निर्धारित किए गए हैं.

इस परीक्षा का आयोजन चार इंजीनियरिंग शाखाओं के लिए किया जाएगा, जिनमें सिविल इंजीनियरिंग (कोड 11), मैकेनिकल इंजीनियरिंग (कोड 21), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (कोड 31) और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (कोड 41) शामिल हैं. वहीं जनरल स्टडीज और इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड पेपर का कॉमन कोड 01 रहेगा, जो सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है.

कितने पदों पर होगी भर्तियां?

इस बार UPSC इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2026 (UPSC ESE Exam 2026) के माध्यम से कुल 474 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर चयन केंद्र सरकार के विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों में किया जाएगा. पूरी परीक्षा प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी, जिसमें प्रीलिम्स परीक्षा, मेन परीक्षा और पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) शामिल हैं.

जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें मेन परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. इसके बाद मेन और इंटरव्यू दोनों में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल चयन किया जाएगा. अगर आप UPSC इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा 2026 में शामिल होना चाहते हैं, तो अब से ही अपनी तैयारी तेज कर दें.

यह भी पढ़ें: आईआईएम अहमदाबाद का अनोखा AI Course, होगी लाखों में कमाई

विज्ञापन
Ravi Mallick

लेखक के बारे में

By Ravi Mallick

रवि मल्लिक पिछले 7 सालों से डिजिटल पत्रकारिता से जुड़े हैं. स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही उनकी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें