शादी का वेट कर रही बहनों का क्या होगा? UPTET परीक्षा जुलाई में होगी

UP TET Exam Date 2026: स्टूडेंट की AI जेनरेटेड तस्वीर
UP TET Exam Date 2026: UPESSC ने 4 बड़ी परीक्षाओं का एग्जाम कैलेंडर जारी किया है. यूपी टीईटी परीक्षा अब जुलाई में होगी. परीक्षा देर से होने से कई युवा सोशल मीडिया पर नाराज दिख रहे हैं.
UP TET Exam Date 2026: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए एक गुड न्यूज है एक बैड न्यूज. पहले जानते हैं गुड न्यूज. उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) ने एग्जाम कैलेंडर जारी किया है. इसमें 4 मेन एग्जाम के डेट्स का ऐलान किया गया है. बैड न्यूज ये है यूपी टीईटी परीक्षा अब जुलाई में होगी. ऐसे स्टूडेंट्स जिनकी शादी की उम्र निकल रही है, वे इस बात से परेशान हैं कि परीक्षा जुलाई में होगी तो भर्ती कब होगी. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस बात को लेकर चिंता भी जता रहे हैं.
लंबे समय से युवा यूपी में होने वाली बड़े एग्जाम की डेट्स का इंतजार कर रहे थे. आयोग की बैठक के बाद कैलेंडर जारी कर दिया गया है. सबसे पहले इन 4 बड़ी परीक्षाओं का डेट्स देखें.
UPESSC Exam Calendar: ये है परीक्षा की डेट
प्रवक्ता (PGT) परीक्षा: पीजीटी परीक्षा का लंबे समय से युवा इंतजार कर रहे थे. ये परीक्षा 9 और 10 मई 2026 को होगी.
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती: पहले असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा जनवरी में होनी थी. लेकिन अब ये परीक्षा 18 और 19 अप्रैल 2026 को फिक्स की गई है.
सहायक अध्यापक/TGT परीक्षा: टीजीटी परीक्षा 3 और 4 जून 2026 को आयोजित की जाएगी.
यूपी टीईटी (UPTET) परीक्षा: ये परीक्षा 2, 3 और 4 जुलाई 2026 को होगी.
क्यों नाराज हैं युवा?
X पर कई युवा UPTET परीक्षा की डेट्स को लेकर नाराजगी जता रहे हैं. उनका कहना है कि अगर एग्जाम लेट होता है तो भर्ती का प्रोसेस भी लेट होगा. ऐसे में जिन लोगों की उम्र निकल रही है, उन्हें परेशानी का सामना करन पड़ेगा. कई भाई-बहनों की तो शादी की उम्र निकल रही है.

एक अन्य यूजर ने लिखा, जुलाई में TET तो सुपर TET कब? किसी ने लिखा कि केवल परीक्षा की डेट देकर मुंह चुप करा दिया गया है, भर्ती कब होगी इसका अता पता नहीं है.
यह भी पढ़ें- Equality या एकतरफा? क्यों उठ रहे हैं UGC New Guidelines पर सवाल, जानिए
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




