21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert : कृष्‍णा की असलियत से अंजान दादी, नायरा कार्तिक से की ये डिमांड

yeh rishta kya kehlata hai spoiler alert unaware of krishna real identity dadi command kartik naira to send krishna away upcoming episode bud : सीरीयल 'ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में नया मोड़ आनेवाला है. कार्तिक और नायरा अपनी बेटी के साथ घर वापसी आ गए हैं. इससे पूरा गोयनका परिवार खुश है. जहां परिवार ने उसे अपना आशीर्वाद दिया. वहीं कृष्णा ने नायरा से दूरी बना ली.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert : सीरीयल ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में नया मोड़ आनेवाला है. कार्तिक और नायरा अपनी बेटी के साथ घर वापसी आ गए हैं. इससे पूरा गोयनका परिवार खुश है. जहां परिवार ने उसे अपना आशीर्वाद दिया. वहीं कृष्णा ने नायरा से दूरी बना ली. जब नायरा कृष्णा को करीब आने के लिए कहती है तो कार्तिक और नायरा की शांति और खुशी की खातिर दादी उसे उनके पास नहीं जाने देती. दादी कृष्‍णा के वहां रहने को ज्‍यादा पसंद नहीं करतीं.

नायरा ने खुलासा किया कि यह कृष्णा ही थी जिसने उसे गर्भ में बच्चे के बारे में जानकारी दी थी. नायरा अपने जीवन में कृष्ण को पाकर बहुत खुश है जबकि दादी उसे गोयनका परिवार से अलग करना चाहती है. दादी कार्तिक और नायरा को आदेश देती है कि वे कृष्ण को उनके जीवन से दूर भेज दें. यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि शो में आगे क्या होता है.

बता दें कि शो में नये किरदार छोरी की गोयनका हाउस में इंट्री हो चुकी है. नायरा इस बात को छुपाने की पूरी कोशिश कर रही है कि मनीष और नायरा की कार का एक्‍सीडेंट उस लड़की की वजह से हुआ है. वह तय करती है वह इसका खुलासा नहीं करेगी और जल्द ही उसे वापस भेज देगी. हालांकि इतना बड़ा घर देखकर छोरी वहां रहने का प्‍लान बनाती हैं. इसके बाद गोयनका परिवार छोरी को अनाथालय भेजने का फैसला लेता है. लेकिन छोरी अनाथालय जाना नहीं चाहती.

Also Read: Anupama Spoiler Alert : वनराज और काव्‍या का रोमांस, वायरल हुआ ये VIDEO

आपने देखा कि नायरा और कार्तिक ने छोरी का नाम बदलकर कृष्‍णा रख दिया था. कृष्‍णा को एक परिवार ने गोद ले लेता है लेकिन उनके इरादे ठीक नहीं थी. जिसके बाद कार्तिक कृष्‍णा को छुड़ाने जाता है और वह खुद भी मुसीबत में फंस जाता है. जिसके बाद नायरा दोनों को बचाने निकलती है. कृष्‍णा इस लड़ाई में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाती है. अब सभी घर लौट आए हैं और नायरा मां बन चुकी है.

वहीं कृष्‍णा और मनीष के बीच एक खास तरह की बॉन्डिंग देखने का मिली है. मनीष की अभी भी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. बावजूद इसके वह कृष्‍णा के साथ काफी खुश रहता है. लेकिन दादी को कृष्‍णा पसंद नहीं है. वह इस बात से अंजान है कि कृष्‍णा की कायरा है. आनेवाला एपिसोड दिलचस्‍प होनेवाला है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें