15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama Spoiler Alert : वनराज और काव्‍या का रोमांस, वायरल हुआ ये VIDEO

anupama spoiler alert romantic scene between kavya and vanraj video viral on internet upcoming episode bud : सीरियल 'अनपुमा' (Anupama) के आनेवाले एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. वनराज शादी की 25वीं सालगिरह के मौके पर अनुपमा को दोबारा शादी के लिए प्रपोज कर चुका है. शाह परिवार दोनों को सालगिरह का सरप्राइज देने के लिए प्‍लान कर रहे हैं. अनुपमा भी बेहद खुश है. वहीं दूसरी तरफ काव्‍या ने भी वनराज को अपना बनाने के लिए चाल चल दी है.

Anupama Spoiler Alert : सीरियल ‘अनपुमा’ (Anupama) के आनेवाले एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. वनराज शादी की 25वीं सालगिरह के मौके पर अनुपमा को दोबारा शादी के लिए प्रपोज कर चुका है. शाह परिवार दोनों को सालगिरह का सरप्राइज देने के लिए प्‍लान कर रहे हैं. अनुपमा भी बेहद खुश है. वहीं दूसरी तरफ काव्‍या ने भी वनराज को अपना बनाने के लिए चाल चल दी है.

काव्‍या, वनराज की 25वीं सालगिरह पर खुद से शादी का प्रस्‍ताव रखती है. वनराज यह सुनकर चौंक जाता है. वह वनराज से कहती है कि आज उसकी और अनुपमा की 25वीं शादी की सालगिरह है, ऐसे में वह उससे शादी कर ले. कोई ऑप्‍शन होने की वजह से, वनराज चुपचाप काव्या से शादी के लिए हां कह देता है. वह वनराज और काव्‍या को अलग अलग रखने का फैसला करता है.

इस बीच शो में काव्‍या का किरदार निभानेवाली अभिनेत्री मदालसा शर्मा ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में काव्‍या और वनराज एक कमरे में हैं और बैकग्राउंड में ‘दिल दियां गल्‍ला’ सॉन्‍ग बज रहा है. इस वीडियो से साफ है कि आनेवाले एपिसोड में वनराज और काव्‍या के बीच रोमांटिक ट्रैक फिल्‍माया जाएगा. आपने देखा कि काव्‍या वनराज से मंदिर में शादी करने का प्रस्‍ताव रख चुकी हैं.

Also Read: Bigg Boss 14 : देर रात शहनाज गिल के बारे ये बातें करते दिखे सिद्धार्थ शुक्‍ला, इस वजह से नाराज SidNaaz के फैंस, VIDEO

अब जब अनुपमा और पूरे शाह परिवार को काव्‍या और वनराज के एक्‍स्‍ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में पता चलेगा, तो क्‍या होगा? क्‍या अनुपमा इसे बर्दाश्‍त कर पाएगी, उसे वनराज पर खुद से ज्‍यादा भरोसा है? वैसे भी काव्‍या के घर के बाद वनराज का रवैया देखकर अनपुमा अंदर तक टूट गई थी. वह घर छोड़कर निकल जाती है. हालांकि बच्‍चों की फिक्र करते हुए वापस आ जाती है.

आपने देखा कि काव्या और लीला के बीच तीखी बहस हो जाती है. लीला उसे अनुपमा की शादीशुदा जिंदगी में मुश्किलें खड़ी करने के लिए काव्या को घर से बाहर निकल जाने के लिए कहती है. वहीं अनुपमा काव्या को नंदिनी के घर में शिफ्ट होने के लिए कहती है जब तक वनराज घर वापस नहीं लौट जाता. काव्‍या के जाने से वनराज काफी नाराज होता है और अनुपमा पर भड़कता है और उसे किचन पर सीमित रहने के लिए कहता है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel