17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: रिद्धिमा ने नायरा से छुपाया इतना बड़ा सच, आनेवाला है बड़ा ट्विस्‍ट

yeh rishta kya kehlata hai spoiler alert ridhima hides mental illness truth from kartik naira upcoming episode bud : सीरियल 'ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. जारी ट्रैक के अनुसार रिद्धिमा का कायरव के साथ ज्‍यादा लगाव हो गया है. इसके पीछे की वजह यह है कि कायरव रिद्धिमा के बेटे अर्जुन की तरह दिखता है जिसे उसने एक कार एक्‍सीडेंट में खो दिया था. रिद्धिमा कायरव की काउंसलर है और वह खुद भी काउंसलिंग सेशन ले रही हैं.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert : सीरियल ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. जारी ट्रैक के अनुसार रिद्धिमा का कायरव के साथ ज्‍यादा लगाव हो गया है. इसके पीछे की वजह यह है कि कायरव रिद्धिमा के बेटे अर्जुन की तरह दिखता है जिसे उसने एक कार एक्‍सीडेंट में खो दिया था. रिद्धिमा कायरव की काउंसलर है और वह खुद भी काउंसलिंग सेशन ले रही हैं.

फैमिली को खोने के बाद रिद्धिमा खुद भी मानसिक रूप से बीमार हैं और कायरव और कार्तिक के साथ समय बिता रही हैं. रिद्धिमा ने कार्तिक और नायरा से भी यह बात छिपा रखी है कि वह मानसिक तौर पर बीमार है. विकास जो रिद्धिमा का दोस्त है, वह इस पूरी सच्‍चाई को जानता है. नायरा वियक्स से मिलती है लेकिन वह रिद्धिमा की सिर्फ आधी कहानी जान पाती है कि उसने अपना परिवार खो दिया है.

आपने देखा कि, जब रिद्धिमा, कायरव को जंक फूड खिलाती है तो नायरा उससे बहस कर बैठती है. रिद्धिमा इस मामले से पीछे हटने का फैसला करती है. इधर नायरा को बुरा लगता है कि उसने रिद्धिमा के साथ ऐसा व्यवहार किया, वह उससे माफी मांगने का फैसला करती है. वह कार्तिक को कहती है कि वह उसे यहां से जाने से मना करे. अचानक कार्तिक और नायरा के सामने रिद्धिमा गाड़ी से बैग लेकर उतरती है.

Also Read: सुरभि ज्योति ने शीशे के सामने कराया बोल्‍ड फोटोशूट, फैंस ने कमेंट में लिखा,’ खूबसूरती की हद पार…’

नायरा को लगता है कि वह शहर छोड़कर जा रही है. वह उसकी बातों से नाराज हो गई है. वह कार्तिक से रिक्‍वेस्‍ट करती है कि वह जाकर रिद्धिमा को समझाए. लेकिन रिद्धिमा का कुछ और प्‍लान है. वह अपना सामान उतरवाती है और जिस बिल्‍डिंग में कार्तिक और नायरा रह रहे हैं, उसी बिल्डिंग में शिफ्ट हो जाती है. कार्तिक सुनकर खुश हो जाता है, लेकिन नायरा थोड़ी परेशान हो जाती है कि वह यहां क्‍यों शिफ्ट हो गई.

वह कार्तिक से इस बात का जिक्र करती है लेकिन वह कहता है कि यह सही होगा कि रिद्धिमा के यहां रहने से कायरव जल्‍दी ठीक हो जाएगा. लेकिन असल में रिद्धिमा का मकसद क्या है? यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा. रिद्धिमा, नायरा और कार्तिक के बीच गलतफहमी पैदा करने की कोशिश कर चुकी है. वह कार्तिक और कायरव दोनों को पसंद करती है. आनेवाला एपिसोड दिलचस्‍प होनेवाला है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें