10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: एक्‍टर सचिन त्‍यागी कोरोना पॉजिटिव, शूटिंग रुकी

yeh rishta kya kehlata hai shooting stopped actor sachin tyagi and few crew members tested corona positive bud: चर्चित टीवी सीरीयल 'ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की शूटिंग रोक दी गई है. एक्‍टर सचिन त्‍यागी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. खबरें हैं कि सचिन त्‍यागी के अलावा कुछ क्रू मेंबर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. शो में वह कार्तिक यानी मोहसिन के पिता मनीष गोयनका का किरदार निभा रहे हैं.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: चर्चित टीवी सीरीयल ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की शूटिंग रोक दी गई है. एक्‍टर सचिन त्‍यागी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. खबरें हैं कि सचिन त्‍यागी के अलावा कुछ क्रू मेंबर्स भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. शो में वह कार्तिक यानी मोहसिन के पिता मनीष गोयनका का किरदार निभा रहे हैं. नायरा यानी शिवांगी जोशी और मोहसिन खान शो की शूटिंग सोमवार सुबह 10 बजे फिल्‍मसिटी में ही कर रहे थे.

बॉलीवुडलाइफ ने एक सूत्र के हवाले से लिखा, सचिन त्यागी को बुखार था और इसलिए उन्होंने खुद का टेस्‍ट करवाया. उनकी रिपोर्ट एक दिन पहले आई थी, जिसके बाद कुछ क्रू मेंबर्स में भी ऐसे लक्षण देखे गये. जब उनका परीक्षण किया गया तो कुछ के रिपोर्ट्स पॉजिटिव आये और कुछ के निगेटिव.

बताया जा रहा है कि सचिन त्‍यागी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब शो के दूसरे कलाकारों सहित अन्‍य सदस्यों ने अपनी जांच करवायी हैं और अब वे रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. टीम ने हाल ही में सेट पर गणेश चतुर्थी मनाई थी.

इससे पहले, एकता कपूर के शो ‘कसौटी ज़िंदगी की’ और जेडी मजीठिया की ‘भाखरवाड़ी’ की शूटिंग रोक दी गई थी. ‘कसौटी ज़िन्दगी की’ के लीड एक्‍टर पार्थ समथान भी पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे, जिसके बाद शूटिंग रोक दी गई थी. हालांकि शो के बाकी मेंबर्स ने भी कोरोना टेस्‍ट करवाया था और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. वहीं भाखरवाड़ी के क्रू मेंबर की पिछले महीने वायरस से मृत्यु हो गई थी.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: खुलनेवाला है नायरा-छोरी के रिश्‍ते का राज, कहानी में बड़ा ट्विस्‍ट

बता दें कि पिछले दिनों खबरें आई थीं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस और फेमस मॉडल नताशा सूरी (Natasha Suri) का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसकी जानकारी नताशा ने खुद दी. फिलहाल एक्ट्रेस होम कोरेंटिन है. वहीं अब नताशा अपनी आने वाली फिल्म ‘डेंजरस’ की प्रमोशन नहीं कर पाएंगी. बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए नताशा सूरी ने बताया था, वह किसी काम से पुण गई थीं, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई. बुखार, गले में खराश और कमजोरी होने लगी. फिर मैंने तीन दिन पहले ही परीक्षण कराया जो कि पॉजिटिव आया.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel