23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: खुलनेवाला है नायरा-छोरी के रिश्‍ते का राज, कहानी में बड़ा ट्विस्‍ट

yeh rishta kya kehlata hai spoiler alert naira and chori relationship be revealed upcoming episode: सीरीयल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है ’काफी पसंद किया जाता है. पिछले कई साला फैमिली ड्रामा दर्शकों का मनोरंजन करता रहा है. कार्तिेक के पिता मनीष की एक कार दुर्घटना की वजह से हालत ठीक नहीं है. कार्तिक को लगता है नायरा मनीष की दुर्घटना के लिए जिम्मेदार है. इसलिए वह उससे नाराज है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: सीरीयल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है ’काफी पसंद किया जाता है. पिछले कई साला फैमिली ड्रामा दर्शकों का मनोरंजन करता रहा है. कार्तिेक के पिता मनीष की एक कार दुर्घटना की वजह से हालत ठीक नहीं है. कार्तिक को लगता है नायरा मनीष की दुर्घटना के लिए जिम्मेदार है. इसलिए वह उससे नाराज है. लेकिन अब शो में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है.

छोरी गोयनका हाउस में इंट्री कर चुकी है. वह इस परिवार के सभी लोगों का दिल जीतने की कोशिश कर रही है. लेकिन परिवारवाले उसकी इस सच्चाई से अनजान हैं. कार्तिक और नायरा ने मान लिया है कि उनकी बेटी मर चुकी है लेकिन उन्‍हें पता नहीं है कि वह जिंदा है और उनके सामने है. नायरा छोरी से एक जुड़ाव महसूस करती है.

वहीं हाई वोल्टेज ड्रामा में सुरेखा कार्तिक को दरकिनार करने जा रही हैं. जारी ट्रैक के अनुसार, अखिलेश व्यापार के मामलों को लेकर परेशान हैं. अखिलेश अब हर बार कार्तिक से मिलने जाते हैं और ग्राहकों से बात करने के लिए कहते हैं. हालांकि, कार्तिक ने कारोबारी मामले को देखने से इंकार कर दिया और अखिलेश से हर फैसले लेने को कहा. अखिलेश थोड़ा परेशान महसूस करते हैं जबकि सुरेखा उनका आत्मविश्वास बढ़ाती हैं. दरअसल मनीष एक्‍सीडेंट के बाद बिजनेस संभालने की हालत में नहीं हैं.

सुरेखा अखिलेश से निर्णय लेने और कार्तिक के पीछे-पीछे न चलने के लिए कहती हैं. अखिलेश सहमत हैं लेकिन असमंजस में हैं. क्‍या अखिलेश पूरे गोयनका कारोबार को संभालने की कोशिश करेंगे? छोरी का सच सामने आने के बाद गोयनका परिवार का‍ क्‍या रिएक्‍शन होगा. यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पायेगा.

Also Read: Mirzapur 2 Release Date: इंतजार खत्‍म, इस दिन अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी ‘मिर्जापुर 2’, पढ़ें लेटेस्‍ट अपडेट

बता दें कि नायरा इस बात को छुपाने की पूरी कोशिश कर रही है कि मनीष और नायरा की कार का एक्‍सीडेंट उस लड़की छोरी की वजह से हुआ है. वह तय करती है वह इसका खुलासा नहीं करेगी और जल्द ही उसे वापस भेज देगी. हालांकि इतना बड़ा घर देखकर छोरी वहां रहने का प्‍लान बनाती हैं. अब क्‍या होगा जब नायरा के सामने सच खुलेगा.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें