Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी आकर्षक कहानी से दर्शकों को बांधे रखता है. हाल ही में सीरियल ने लीप लिया है. जिसके बाद कहानी अभीरा और अरमान के इर्द-गिर्द घूमती है. वह पोद्दार हाउस को छोड़कर शिवानी के साथ चॉल में रह रहे हैं. दोनों बेबी प्लानिंग करने का सोचते हैं, लेकिन डॉक्टर कहती है कि वह कभी मां नहीं बन सकती है. इसके लिए अरमान और अभीरा सेरोगेसी ट्राई करते हैं.
इस वजह से अभीरा के बच्चे की सेरोगेट मां बनती है रूही
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभीरा, अपने बच्चे के लिए सरोगेट मां ढूंढ़ती है. वह अरमान से इस बात का जिक्र करती है. इधर रूही और रोहित दक्ष को लेकर हॉस्पिटल आते हैं. तभी अभीरा की बातें सुन लेते हैं. उनकी बातचीत सुनकर रूही, अपने कोमा के दौरान अभीरा के अटूट प्यार और बीएसपी का जिस तरह से उसने ख्याल रखा था, इस कर्ज को चुकाने के लिए वह सरोगेट मां बनाने का फैसला करती है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: ट्रेंड या कॉपी-पेस्ट, साउथ इंडियन फिल्मों के रीमेक्स से बॉलीवुड में क्या हो रहे हैं बड़े बदलाव?
अचानक बेहोश हो जाती है रूही
सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में हम देखेंगे कि मनीष के घर पार्टी होती है. जिसमें पोद्दार परिवार हिस्सा लेते हैं. गेम्स खेलते वक्त रूही को अचानक चक्कर आ जाता है और वह बेहोश हो जाती है. परिवार वाले काफी परेशान हो जाते हैं. जब उसे अस्पताल लेकर जाया जाता है, तो पता चलता है कि रूही मां बनने वाली है. अरमान सबको बताना चाहता है कि यह बच्चा अभीरा का है, लेकिन रूही ऐसा करने से इनकार कर देती है. वह कहती है कि अगर पोद्दार को यह सच्चाई पता चलेगी, तो समस्याएं खड़ी हो सकती है. अरमान और अभीरा यह बात सुनकर दुखी हो जाते हैं.