Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Entry: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक नये शख्स की एंट्री हो गई है, जिसका नाम वरुण है. सीरियल में दिखाया जाएगा कि अभीरा और वरुण में तीखी बहस हो जाती है. वरुण लापरवाही से गाड़ी चला रहा होता है और इस कारण अभीरा और अरमान का एक्सीडेंट होने से बचता है. अभीरा उसे बहुत बुरा-भला कहती है. वरुण ये सुनकर काफी अपमानित महसूस करता है और उससे बदला लेने की कसम खाता है.
अरमान और अभीरा की जिंदगी में अब आएगा कौन सा तूफान?
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा और अरमान डेट पर होते है और दोनों साथ में रोमांटिक पल बिताते है. अरमान और अभीरा एक-दूसरे के पास आते है और अपने दिल की बात कहते हैं. दोनों के निजी पलों को वरुण और सिड मिलकर रिकॉर्ड कर लेते हैं. वरुण दोनों से बदला लेना चाहता है और इस कारण वह इस वीडियो को मॉर्फ्ड करके ऑनलाइन अपलोड करने का फैसला करता है. वह उनसे किसी भी हाल में बदला लेना चाहता है. ये वीडियो क्लिप वायरल हो जाएगा. पोद्दार परिवार ये वीडियो देखकर शॉक्ड हो जाएंगे.
वरुण किस बात पर होगा खुश?
अभीरा वीडियो देखकर हैरान हो जाएगी और वह इसकी शिकायत करने की कोशिश करेगी. अरमान बताएगा कि वह पहले ही इसकी शिकायत कर चुका है. सोसाइटी के लोग अभीरा और अरमान को लेकर बातें करना शुरू कर देंगे. परिवार वालों को शर्मिंदा होना पड़ेगा. परिवार इस स्थिति से निपटने के लिए संघर्ष करेगा. इस घटना से अभीरा काफी टूट जाएगी. दूसरी तरफ वरुण खुश होगा कि उसका प्लान काम कर गया. हालांकि उसे पता नहीं कि जब ये बात सामने आएगी कि उसने वीडियो लीक किया है तब अरमान और अभीरा उसके साथ क्या करेंगे.
यह भी पढ़ें– Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा पर अटैक करने का प्लान करेगा ये शख्स, अरमान और मायरा की खुशियां पर लगेगा ग्रहण

