Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: आज रात ये रिश्ता क्या कहलाता है में कोर्ट ड्रामा पूरी तरह छाया रहेगा. एपिसोड की शुरुआत होती है अभिरा और अरमान की बातचीत से, जहां अभिरा यह जानना चाहती है कि क्या अरमान सुनवाई के लिए तैयार है. अरमान साफ कह देता है कि आज सिर्फ बहस नहीं, बल्कि हर हाल में जीत जरूरी है. उसका हौसला बढ़ाने के लिए अभिरा कुछ खास चीजें लेकर आती है. विद्या का दिया पवित्र धागा, संजय और मनोज के बनाए जरूरी नोट्स, माधव का मेडल और माइरा का भेजा दही. इसी दौरान हल्की-फुल्की घबराहट में अरमान के कोट पर दही गिर जाता है, जिससे माहौल थोड़ी देर के लिए हल्का हो जाता है.
मेहर को मित्तल के साथ देख लेता है अरमान
जज के आने से पहले अभिरा मेहर की मदद के लिए आगे बढ़ती है. तभी अरमान मेहर को मित्तल के साथ देखता है. मेहर को देखकर अभिरा को उसकी पुरानी मुलाकात याद आ जाती है. मित्तल अरमान से पूछता है कि क्या वह कोर्ट की लड़ाई के लिए तैयार है, और अरमान पूरे आत्मविश्वास के साथ हामी भरता है. वह मेहर को भी समझाता है कि सुनवाई के दौरान हर बात ध्यान से माननी होगी. मित्तल उसे भरोसा दिलाता है कि बाकी सब वह संभाल लेंगे.
कपड़ों का इंतजाम नहीं हो पाता
कोर्ट की कार्रवाई शुरू होने से पहले अभिरा मेहर को प्यार से समझाती है कि उसका पहनावा जज को गलत संदेश दे सकता है. समय कम होने की वजह से नए कपड़ों का इंतजाम नहीं हो पाता, तो अभिरा खुद ही मेहर का लुक ठीक करती है. उधर संजय पोद्दार परिवार को केस की हर जानकारी देता रहता है. वहीं तान्या को कृष का फोन परेशान कर देता है, क्योंकि उसकी बातों में कुछ अजीब भरोसा झलकता है.
चश्मदीद गवाह पेश करता है अरमान
कोर्टरूम में अरमान पूरी ताकत से मेहर का पक्ष रखता है, जबकि खुराना उसे कड़ी टक्कर देता है. खुराना मेहर को गुस्सैल साबित करने की कोशिश करता है, लेकिन अरमान चश्मदीद गवाह पेश कर देता है, जो बताता है कि मेहर ने आत्मरक्षा में कदम उठाया था. अंत में रजत की पत्नी अनीता की एंट्री केस को नया मोड़ दे देती है. अरमान मजबूती से साबित करता है कि मेहर दोषी नहीं, बल्कि खुद को बचाने की कोशिश कर रही थी.
यह भी पढे़ं: YRKKH 2nd Jan Twist: गुंडों के खौफनाक झांसे में पड़ा कृष, क्या खतरे में पड़ जाएगी अभिरा की जिंदगी?

