YRKKH 2nd Jan Twist: आज के ये रिश्ता क्या कहलाता है के एपिसोड की शुरुआत एक तनाव भरे माहौल से होती है. अभिरा अरमान का बेसब्री से इंतजार कर रही होती है. ऊपर से वह खुद को संभालने की कोशिश करती है, लेकिन अंदर ही अंदर उसकी बेचैनी बढ़ती जा रही होती है. वहीं मायरा घर में खेलते हुए समय बिताने की कोशिश करती है. तभी अरमान का फोन आता है और वह अभिरा से कुछ जरूरी फाइलें लाने को कहता है.
जब अभिरा उससे मिलने पहुंचती है, तो यह देखकर चौंक जाती है कि अरमान श्रीश्याम मित्तल के ऑफिस में बैठकर काम कर रहा है. यह बात उसे अजीब लगती है और वह तुरंत पूछती है कि आखिर उसका मित्तल परिवार से क्या लेना-देना हो गया. अरमान बताता है कि उसने मेहर मित्तल का केस लिया है. यह सुनकर अभिरा हैरान रह जाती है और सवाल करती है कि पहली ही मुलाकात में उसने इतना बड़ा केस क्यों ले लिया.
मायरा को खुश करने के लिए सांता बनती है अभिरा
अरमान पूरे भरोसे के साथ कहता है कि मेहर निर्दोष है और जो भी हुआ, वह आत्मरक्षा में हुआ था. वह अभिरा से कहता है कि वह उस पर भरोसा रखे. अरमान की बातों और आत्मविश्वास को देखकर अभिरा उसका साथ देने का फैसला करती है. वह अक्षरा की बचत के पैसे अरमान को दे देती है ताकि उसका दबाव थोड़ा कम हो सके. यह देखकर अरमान भावुक हो जाता है और वादा करता है कि वह जल्द ही फर्म वापस हासिल करेगा. इसके बाद अभिरा अरमान को परिवार के साथ क्रिसमस मनाने के लिए बुलाती है, लेकिन अरमान काम की वजह से मना कर देता है. मायरा दोनों को साथ देखना चाहती है और उदास हो जाती है. मायरा को खुश करने के लिए अभिरा सांता बन जाती है और प्यार से समझाती है कि अरमान कावेरी की मुस्कान वापस लाने के लिए मेहनत कर रहा है.
गुंडों के झांसे में आ जाता है कृष
सेलिब्रेशन के दौरान जब पोद्दार एसोसिएट्स की टूटी नेमप्लेट सामने आती है, तो कावेरी टूट जाती है. अभिरा हालात संभाल लेती है और उसे हौसला देती है. उधर काजल कृष को लेकर परेशान रहती है. इसी बीच नशे में डूबा कृष उन्हीं गुंडों के झांसे में आ जाता है, जो उसे अरमान के केस से जुड़ा खतरनाक सौदा ऑफर करते हैं. रात में अभिरा अरमान से मिलती है और उसे केक खिलाती है. वह चाहती है कि अरमान थोड़ा वक्त उसके साथ बिताए, लेकिन अरमान उसे घर जाने के लिए कह देता है. वह उसकी आखिरी कोर्ट हियरिंग की बात सुनता है और भरोसा दिलाता है कि केस खत्म होते ही वह घर की जिम्मेदारी संभालेगा. अरमान काम में लग जाता है और अभिरा उदास मन से वहीं खड़ी रह जाती है.

