11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai फेम आयुष विज ने साक्षी कोहली संग रचाई शादी, वायरल हुई इवेंट की तसवीरें

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के एक्टर आयुष विज (Ayush Viz) ने साक्षी कोहली (Sakshi Kohli) संग शादी के बंधन में बंध गए हैं. आयुष शो में मोहित की भूमिका निभाते हैं.

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के एक्टर आयुष विज (Ayush Viz) ने साक्षी कोहली (Sakshi Kohli) संग शादी के बंधन में बंध गए हैं. आयुष शो में मोहित की भूमिका निभाते हैं. इस कपल ने 31 अक्टूबर को शादी की. आयुष की बहन अरिया अग्रवाल ने उनकी शादी की कुछ तसवीरें और वीडियो शेयर किए. जिसके बाद लोगों को उनकी शादी के बारे में पता चला.

आयुष और साक्षी ने पेस्टल शेड के वेडिंग आउटफिट पहने और साथ में परफेक्ट लग रहे थे. आयुष ने सफेद शेरवानी को चुना, दुल्हन गुलाबी और सुनहरे रंग के लहंगे में शानदार लग रही थी. आयुष की ये रिश्ता क्या कहलाता है के कोस्टार रोहन मेहरा शादी में शामिल हुए. शाइनी दीक्षित भी आयुष की शादी में शामिल हुई थीं. हिना खान ने अरिया की पोस्ट पर कमेंट करते हुए आयुष और साक्षी को बधाई दी.

https://www.instagram.com/p/CVw_ft5r7E9/?

उन्होंने कैप्शन में लिखा, “बहुत-बहुत बधाई. भगवान भला करे,” जबकि उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने जवाब दिया, “मुबारकां”. बता दें कि आयुष को ये रिश्ता क्या कहलाता है से आयुष को लोकप्रियता मिली. उन्होंने शो में नैतिक की बहन, नंदिनी के पति की भूमिका निभाई. बाद में उन्होंने शो छोड़ दिया था.

Also Read: कौन हैं सूर्यवंशी एक्ट्रेस निहारिका रायजादा? रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस, देखें PHOTOS

एक्टर होने के अलावा, आयुष विज़ भी प्रोडक्शन में हैं और उन्होंने रेमो डिसूजा के साथ स्ट्रीट डांसर और रेस 3 जैसी फिल्मों में काम किया है. दूसरी ओर साक्षी इंडस्ट्री से जुड़ी नहीं हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक वह पेशे से काउंसलर हैं. यह 31 जनवरी को था जब आयुष ने अपनी तत्कालीन प्रेमिका साक्षी कोहली के साथ सगाई की घोषणा करने के लिए अपने आईजी हैंडल पर दो तस्वीरें डाली थीं. उन्होंने कस्टमाइज्ड टी-शर्ट का एक सेट पेयर किया था. आयुष की टी-शर्ट पर ‘अंडर न्यू मैनेजमेंट’ लिखा हुआ था. जबकि साक्षी की टी-शर्ट पर हम पढ़ सकते थे, ”मैं नई मैनेजमेंट हूं.”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel