Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस के ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दिखाया जा रहा कि मायरा का दिल जीतने में अभीरा लगातार लगी हुई है. वह हर कोशिश कर रही कि उसकी बेटी उसके पास ही रहे. दूसरी तरफ गीतांजलि, मायरा के दिमाग में कुछ ना कुछ अभीरा के खिलाफ डालती रहती है. दूसरी तरफ मायरा को लेकर अभीरा गोयनका हाउस चली गई है, जबकि गीतांजलि पोद्दार हाउस में रह रही है. आने वाले एपिसोड में बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.
अरमान को डांस सीखने में मदद करेगा अरमान
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान के कहने पर मायरा अभीरा और गीतांजलि को परफॉर्म करने का मौका देती है. गीतांजलि को लगता है कि वह ही मायरा के साथ स्टेज पर परफॉर्म करेगी. दूसरी तरफ अरमान गोयनका हाउस जाता है ताकि वह अभीरा को क्लासिकल डांस सीखा सकें. अरमान चाहता है कि ये प्रतियोगिता अभीरा ही जीते. अभीरा को पता चलता है कि गीतांजलि ने मायरा के बैग में छिपकर एक फोन रखा है ताकि वह उसके संपर्क में रहे. दोनों की बातें सुनने के बाद अभीरा पोद्दार हाउस जाती है, ताकि वह उससे इस बारे में बात कर सकें.
अभीरा जीत जाएगी प्रतियोगिता
सीरियल में दिखाया जाएगा कि गीतांजलि से अरमान कहता है कि उसके और अभीरा के बीच में डांस कंपीटीशन होगा और इसमें को घपला नहीं होगा. अरमान, गीतांजलि को वॉर्न करता है कि वह मायरा को फिर से प्रभावित करने की कोशिश न करे. गीतांजलि को उसकी बात का कोई असर नहीं होता और वह सिर्फ जीतने पर फोकस करती है. वह अभीरा को तैयारी करने के लिए कहती है. जैसे ही प्रतियोगिता शुरू होती है मायरा तीन नयी जजेस को लेकर आती है और खुद पीछे हट जाती है. हालांकि अभीरा बहुत अच्छा परफॉर्म करती है और जीत जाती है. गीतांजलि हार जाती है और उसका दिल टूट जाता है. मायरा अपनी मां को फिर अपना डांस पार्टनर चुन लेती है.
यह भी पढ़ें- War 2: शाहरुख या सलमान खान नहीं, ये विलेन वॉर 2 में आएगा धांसू अंदाज में नजर, ऋतिक रोशन को देगा कड़ी टक्कर

