21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के 16 साल पूरा होने पर अभिरा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- शो की आत्मा है

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में अभिरा का किरदार निभाने वालीं समृद्धि शुक्ला ने शो की लंबी सफलता का राज इसकी मूल कहानी और आत्मा को बताया है. उन्होंने फैंस की राय की अहमियत, महिलाओं की बदलती छवि और किरदारों के स्वाभाविक विकास को लेकर भी खुलकर बातचीत की.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” पिछले 16 सालों से लोगों का पसंदीदा शो बना हुआ है. इस शो में अभिरा का किरदार निभा रहीं समृद्धि शुक्ला का मानना है कि इस शो की इतनी लंबी सफलता की सबसे बड़ी वजह इसकी असली और सच्ची कहानी है. आइये बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

“इसमें भावनाएं और पारिवारिक…”

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में समृद्धि ने कहा, “लोग इस शो को इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि इसमें भावनाएं और पारिवारिक मूल्य बहुत अच्छे से दिखाए जाते हैं. यही वजह है कि लोग रोज-रोज इसे देखना पसंद करते हैं.”

उन्होंने यह भी कहा कि कहानी में बदलाव आना जरूरी है, लेकिन वो बदलाव शो की असली पहचान को नहीं भूलना चाहिए.

फैंस की बातों को मानती हैं जरूरी

समृद्धि ने बताया कि उन्हें फैंस के कमेंट्स पढ़ना अच्छा लगता है, चाहे वो तारीफ हों या आलोचना. उन्होंने कहा, “मैं फैंस की राय को गंभीरता से लेती हूं. मुझे अच्छा लगता है जब लोग अपने मन की बातें खुलकर कहते हैं.”

टीवी पर महिलाओं की बदलती छवि

समृद्धि ने कहा कि आजकल टीवी शोज में महिलाएं सिर्फ घर संभालने वाली नहीं दिखतीं, बल्कि करियर और परिवार दोनों को बैलेंस करती नजर आती हैं. उन्होंने कहा, “पहले अक्षरा सिर्फ एक गृहिणी थीं, लेकिन अब की महिला किरदार आगे बढ़ना चाहती है, कुछ बनना चाहती है.”

“कहानी ही शो की आत्मा है…”

उन्होंने कहा कि कहानी में नए ट्विस्ट आने चाहिए, लेकिन वो किरदार के स्वभाव से जुड़े हों तभी मजा आता है. समृद्धि बोलीं, “कहानी ही शो की आत्मा है. जब एक्टिंग, डायरेक्शन और स्क्रिप्ट सभी अच्छे हों, तब शो लंबे समय तक चलता है.”

यह भी पढ़े: Dhadak 2 Ending Explained: क्या नीलेश और विधि का प्यार जीत पाया जातिवाद की दीवारों से… या आखिर में हुई मौत? जानें क्लाइमेक्स में क्या हुआ

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel