Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है की फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है. यह शो 2009 से चल रहा है और टीआरपी चार्ट पर नंबर 2 पर अपनी जगह बनाए हुए हैं. हाल के एपिसोड में, हमने देखा कि अभीरा को 7 साल बाद उसकी बेटी मायरा मिल गई. वह उसका दिल जीतने और मम्मा कहलवाने की पूरी कोशिश कर रही है. अब समृद्धि ने उर्वा रुमानी संग काम करने पर चुप्पी तोड़ी है.
समृद्धि शुक्ला ने उर्वा रुमानी संग काम करने पर बात की
ये रिश्ता क्या कहलाता है में समृद्धि शुक्ला ने उर्वा रुमानी संग काम करने पर बात की. उन्होंने बॉलीवुड लाइफ से कहा, “उर्वा संग काम करना मुश्किल नहीं है. वह काफी समझदार और होशियार बच्ची है. बस भावनाओं वाला हिस्सा आपको उसे एक बार बताना होता है और वह उसे बखूबी बयां करती है. इसलिए, मुझे लगता है कि उसका भविष्य वाकई उज्ज्वल है.”
समृद्धि और उर्वा के बीच है जबरदस्त बॉन्डिंग
समृद्धि और उर्वा के बीच ऑफ-स्क्रीन रिश्ता काफी अच्छा है. राजन शाही के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में दर्शक अरमान-अभीरा और मायरा को आखिरकार हमेशा के लिए एक होते हुए देखेंगे. मायरा का डांस कॉम्पिटिशन उसे उसकी मां के और करीब लाएगा. वह इसे जीत जाएगी और अपनी बेटी के भरोसे को भी. मायरा खुश होकर अभीरा को मम्मा भी कहेगी. तभी अंशुमन की एंट्री होगी और वह अभीरा और अरमान को परफेक्ट कपल कहेगा. यह सुनकर दोनों शॉक्ड हो जाएंगे. इधर गीतांजलि को उन्हें देखकर काफी जलन होगी. वह अभीरा से सबकुछ छीनना चाहेगी. क्या वह आगे जाकर विलेन बन जाएगी, आने वाले एपिसोड जबरदस्त ट्व्स्ट लेकर आएंगे.
यह भी पढ़ें- War 2 Box Office: ऋतिक रोशन की वॉर 2 ने इन 10 फिल्मों के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, बनी नंबर 1 ब्लॉकबस्टर

