Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों चर्चा में है. चर्चा की वजह है कि कहा जा रहा है कि शो में 7 सात साल का लीप आने वाला है. लीप के बाद कहानी में नया टर्न एंड ट्विस्ट आएगा. लीप के बाद कहानी के साथ-साथ किरदार भी बदल जाएंगे. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि लीप के बाद शो की स्टोरी अब अभीरा और अरमान की बेटी मायरा पर फोकस्ड होगी. ऐसे में सोचने वाली बात है कि क्या समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित का किरदार खत्म कर दिया जाएगा. फिलहाल ऐसे की सवाल दर्शकों के मन में है. इस बीच मायरा को लेकर जानकारी आई है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में बड़ी मायरा के रोल में दिखेगी ये एक्ट्रेस
ये रिश्ता क्या कहलाता है में 7 साल के लीप आने के बाद मायरा का यंग किरदार दिखाया जाएगा. ऐसे में बड़ी मायरा का रोल कौन निभाएगा, इसे लेकर अपडेट आया है. इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार, शो में यंग मायरा का रोल एक्ट्रेस सारा किल्लेदार निभाएंगी. सारा ने सीरियल प्यार का पहला नाम राधा मोहन में काम किया था. ये सीरियल जी टीवी पर आता था. हालांकि मेकर्स की ओर से ऑफिशियल अभी कुछ नहीं बताया गया है. लीप के बाद मायरा की कहानी कैसे मेकर्स आगे लेकर जाएंगे, ये देखने लायक होगा.
अरमान के साथ खड़ी होगी अभीरा
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान कोर्टरूम में होता है. वह अपने फर्म के लिए लड़ाई लड़ने वाला है. उसके साथ मजबूती से अभीरा खड़ी होती है और उसके साथ कोर्टरूम में होती है. अभीरा उसके मन में क्या चल रहा है अच्छे से समझती है. कोर्ट में मेहर आती है और उसके कपड़े देखकर अभीरा चौंक जाती है क्योंकि वह बहुत अजीब होते हैं. अभीरा उसे अपना शॉल ओढ़ा देती है. मेहर और मिस्टर मित्तल को देखकर अरमान को याद आता है कि अंशुमन की मौत के बाद अभीरा को कैसे झूठे केस में फंसाया गया था.

