Yamini Malhotra Look: बिग बॉस 18 से सुर्खियों में आईं यामिनी मल्होत्रा एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. इस बार वजह उनका कोई बयान नहीं, बल्कि उनका लेटेस्ट वीडियो है, जिसमें वह पूरी तरह ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रही हैं. वीडियो एक रील के तौर पर सामने आया है, जहां यामिनी सूट-सलवार पहनकर सादगी और खूबसूरती का परफेक्ट कॉम्बिनेशन दिखा रही हैं.
रील सामने आते ही फैंस के रिएक्शन भी आने लगे. कोई उनके देसी लुक की तारीफ कर रहा है तो कोई उनकी ग्रेस और सादगी का फैन हो गया है. यामिनी सोशल मीडिया पर पहले से ही काफी पॉपुलर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके दो मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो उनकी हर पोस्ट पर जमकर प्यार लुटाते हैं.
एक्ट्रेस के अलावा पूर्व डेंटिस्ट भी हैं यामिनी
यामिनी मल्होत्रा सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि मॉडल और पूर्व डेंटिस्ट भी रह चुकी हैं. दिल्ली के एक पंजाबी परिवार से आने वाली यामिनी ने पहले डेंटल सर्जरी में ग्रेजुएशन किया, फिर यूके से एमबीए भी पूरा किया. लेकिन दिल एक्टिंग में लगा और वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आ गईं. बिग बॉस 18 में वह वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आई थीं और टीवी शो ‘किसी के पैरों में दो’ में शवानी छन का किरदार निभा चुकी हैं.
2016 में किया था एक्टिंग डेब्यू
करियर की बात करें तो यामिनी ने साल 2016 में तेलुगु फिल्म ‘पटल बाई’ से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने हिंदी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम किया. इंस्टाग्राम पर उनका प्रोफाइल ट्रेडिशनल साड़ी लुक्स, रेड और पिंक साड़ी, बीच हाउस शूट्स और वायरल रील्स से भरा हुआ है. वह कई बार शिव ठाकरे जैसे सेलेब्स के साथ भी स्पॉट की जा चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: Pawan Singh & Vishal Bonding: विशाल सिंह को प्यार से पुचकारते दिखे पवन सिंह, VIDEO कर देगा भावुक

