Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का पहला सीजन एक ब्लॉकबस्टर हिट रहा. शो ने टीआरपी चार्ट में भले ही कुछ खास कमाल न दिखाया हो, लेकिन सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं और फैंस का दिल जीता. गौरव खन्ना ने इस सीजन का खिताब अपने नाम किया, वहीं निक्की तंबोली फर्स्ट रनर-अप रहीं. तेजस्वी प्रकाश सेकंड रनर-अप रहीं. इन तीनों के अलावा टीवी इंडस्ट्री के कई और बड़े नाम इस शो में शामिल हुए. ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ भी इनमें से एक थीं. हालांकि, कंधे की चोट के कारण एक्ट्रेस ने शो बीच में ही छोड़ दिया.
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ बीच में छोड़ने पर क्या बोली दीपिका कक्कड़
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के बाद, मेकर्स ने फैंस को जोड़े रखने के लिए सेलिब्रिटी मास्टरशेफ मास्टरक्लास की शुरुआत की है. हाल ही के एपिसोड में दीपिका कक्कड़, तेजस्वी प्रकाश और फैसल शेख ने भाग लिया. शेफ रणवीर बरार भी इस एपिसोड का हिस्सा थे. शेफ के साथ बातचीत में, दीपिका कक्कड़ ने कहा कि उन्होंने रियालिटी शो जरूर छोड़ा, लेकिन इससे दूर नहीं रह पाई. उन्होंने हर एक एपिसोड को देखा.
कंधे के चोट को लेकर क्या बोली दीपिका कक्कड़
दीपिका कक्कड़ से उनके कंधे की चोट के बारे में भी पूछा गया और अभिनेत्री ने बताया कि वह ठीक होने की राह पर हैं. एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने शो को बहुत मिस किया और इसे छोड़ने के बाद मैंने सभी एपिसोड को बारीकी से देखा. मैंने इसे ठीक से फॉलो किया और जिस तरह से सभी प्रतियोगियों ने आगे बढ़ाया, मुझे बहुत याद आई. शो को बीच में छोड़ना सही फैसला था, क्योंकि जब मैं घर पर थी, तो कोई तनाव नहीं था और घर पर रहने से मेरे कंधे के चोट को ठीक होने में भी मदद मिली.”
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का हिस्सा था दीपिका
दीपिका कक्कड़ जब सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का हिस्सा थीं, तब उन्हें एक मजबूत खिलाड़ी माना जाता था. हालांकि, कंधे की चोट के कारण अभिनेत्री को शो छोड़ना पड़ा, क्योंकि उन्हें बहुत दर्द हो रहा था. उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया और उनका इलाज किया गया. कथित तौर पर उन्हें ज्यादा मेहनत न करने और हाथ न हिलाने की सलाह दी गई थी.
यह भी पढ़ें- Jaat Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड जाट का जलवा कायम, सनी देओल की फिल्म हिट हुई या फ्लॉप