11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Netflix Release: अक्टूबर में होगी एंटरटेनमेंट की बौछार, ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही हैं 21 फिल्में-सीरीज

Netflix Release: नेटफ्लिक्स ने अक्टूबर के महीनेभर के मनोरंजन की व्यवस्था कर दी है. इस दिन इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पूरी 21 फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होंगी, जो आपको एक मिनट भी बोर नहीं होने देंगी.

Netflix Release: अक्टूबर का महीना ओटीटी लवर्स के लिए खास होने वाला है. क्योंकि इस महीने एक नहीं, दो नहीं पूरी 21 फिल्में और वेब सीरीज आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार है. प्लस प्वाइंट ये है कि नेटफ्लिक्स पर आप सिर्फ हिंदी फिल्में-सीरीज नहीं बल्कि पूरी दुनिया के कंटेंट्स का लुत्फ उठा सकते हैं. ऐसे में आपको और इंतजार न करते हुए आइए बताते हैं कि अक्टूबर के पिटारे में कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज आ रही हैं.

3 अक्टूबर को आने वाली फिल्में

नेटफ्लिक्स पर 3 अक्टूबर को स्वीडिश एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘ट्रबल’ और रोमांटिक एनिमेटेड ‘ब्लू बॉक्स’ रिलीज होगी. ट्रबल के लीड रोल में फिलिप बर्ग, एमी डेसिसमोंट और सिसेला बेन हैं. यह फिल्म 1988 की कल्ट क्लासिक स्ट्रूल का रीमेक है. वहीं, ब्लू बॉक्स एक जापानी एनीमे है, जो कोजी मिउरा की मंगा एओ नो हाको पर आधारित है.

Also Read: OTT Adda: अगर आप थ्रिलर और सस्पेंस के दीवाने हैं, तो मोक्ष आइलैंड आपके लिए है परफेक्ट

4 अक्टूबर को आने वाली फिल्में

अनन्या पांडे और विहान सामत की साइबर-थ्रिलर फिल्म ‘CTRL’, स्पेनिश थ्रिलर ‘द प्लेटफॉर्म 2’ और साइको थ्रिलर ‘इट्स वॉट्स इनसाइड’ 4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

Also Read: Saripodhaa Sanivaaram OTT Release: बड़े पर्दे के बाद ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही है नानी की एक्शन-थ्रिलर, जानें कब और कहां देखें

7 अक्टूबर को आने वाली फिल्में-सीरीज

ऑस्कर विनिंग एनिमेटेड फिल्म ‘द बॉस एंड द हेरॉन’ और क्राइम-ड्रामा वेब सीरीज ‘द मेनेंडेज ब्रदर्स’ 7 अक्टूबर को रिलीज होंगी.

9 अक्टूबर को आने वाली फिल्में-सीरीज

अगर आप रोमांटिक ड्रामा देखना चाहते हैं तो 9 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर ‘डिसिटफुल लव’ वेब सीरीज देख सकते हैं. इसके अलावा उस दिन ‘द सीक्रेट ऑफ द रिवर’ और स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘स्टार्टिंग’ 5 रिलीज होंगी.

Also Read: Thangalaan OTT Release: इंतजार खत्म हुआ, चियान विक्रम की सबसे खूंखार फिल्म इस दिन होगी ओटीटी पर स्ट्रीम

10 अक्टूबर को आने वाली फिल्में-सीरीज

नेटफ्लिक्स पर 10 अक्टूबर को ‘टॉम्ब रेडर’ रिलीज होगी.

11 अक्टूबर को आने वाली फिल्में-सीरीज

नेटफ्लिक्स पर 11 अक्टूबर को 3 फिल्में और सीरीज आने वाली हैं. जिनमें ‘लोनली प्लैनेट’, ‘इन हर प्लेस’ और ‘अपराइजिंग’ शामिल हैं.

15 और 16 अक्टूबर को आने वाली फिल्में-सीरीज

इस दिन नेटफ्लिक्स पर हॉरर सीरीज ‘चकी’ और ‘कॉमेडी रिवेंज’ दस्तक देंगी. वहीं, 16 अक्टूबर को क्राइम-थ्रिलर ‘जस्टिस’ आ रही है.

17 और 18 अक्टूबर को आने वाली फिल्में-सीरीज

नेटफ्लिक्स पर 17 अक्टूबर को जॉम्बी-हॉरर फिल्म ‘आउटसाइड’, ‘द शैडो स्ट्रे’ और ‘गुंडम’ रिलीज होगी. वहीं, 18 अक्टूबर को ‘द मैन हू लव्ड यूएफओ’ दस्तक देगी.

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel