19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mirzapur के कालीन भैया की पत्नी मृदुला की खूबसूरती पर ठहर जाएगी नजर, इस तरह मिले थे दोनों पहली बार

पंकज त्रिपाठी और मृदुला त्रिपाठी की लवस्टोरी काफी खास है. जब पंकज, मृदुला से पहली बार मिले थे, तब मृदुला नौवीं कक्षा में थी और पंकज उनसे दो साल बड़े थे. 16 जनवरी 2004 को अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने शादी की.

बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर पंकज त्रिपाठी को आज कौन नहीं जानता. पंकज ने दमदार एक्टिंग के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है. इसके अलावा उन्हें दर्शक मिर्जापुर के कालीन भैया के नाम से भी जानते है. एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी काफी खूबसूरत है. अक्सर एक्टर उनके साथ अपनी तसवीरें पोस्ट करते रहते है. दोनों की शादी को 17 साल हो गए है.

पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी और मृदुला त्रिपाठी की लवस्टोरी काफी खास है. एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था, यह पहली नजर का प्यार था. उन्हें 1993 में अपनी बहन की शादी में मृदुला से प्यार हो गया था. यह मेरी बहन की शादी थी और मैंने उसे छत की बालकनी पर देखा और मन ही मन सोचा, यही वह महिला है जिसके साथ मैं अपना शेष जीवन बिताना चाहता हू. मुझे यह भी नहीं पता था कि वह कौन थी, या क्या थी उसका नाम उस समय क्या था.

पंकज त्रिपाठी ने इस साल की थी शादी

बता दें कि जब पंकज त्रिपाठी, मृदुला त्रिपाठी से पहली बार मिले थे, तब मृदुला नौवीं कक्षा में थी और पंकज उनसे दो साल बड़े थे. 16 जनवरी 2004 को अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. साल 2006 में उनके घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया. उनकी बेटी का नाम आशी त्रिपाठी है, जिसके साथ अक्सर तसवीरें शेयर करते रहते है.

काफी खूबसूरत है मृदुला त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला त्रिपाठी काफी खूबसूरत औऱ ग्लैमरस है. पंकज रोमांटिक फोटोज अक्सर शेयर करते रहते है. एथनिक के अलावा वो वेस्टर्न आउटफिट भी काफी अच्छे से कैरी करती है. खूबसूरती के मामले में वो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती है. उनके इंस्टाग्राम पर बेटी और पति के साथ उनकी खूब सारी फोटोज मौजूद है.

Also Read: Mirzapur 3 में कालीन भैया बच पाएंगे जिंदा? गुड्डू भैया-गोलू की कहानी में आएगा नया ट्विस्ट, खुलेगा सारे राज
पंकज त्रिपाठी ने कही थी ये बात

पंकज त्रिपाठी ने द बेटर इंडिया से बातचीत में कहा था, यदि आप मुझसे मेरे संघर्ष के बारे में पूछते हैं, तो मेरे पास फुटपाथ पर सोने या कई दिनों तक भूखे रहने जैसी कोई दुखद जानकारी नहीं है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि मेरी पत्‍नी मृदुला ने घर की पूरी जिम्‍मेदारी संभाल ली थी. असल में वो मैन ऑफ द हाउस है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel