ePaper

Kaun Banega Crorepati में जब सैफ को सपोर्ट करने पहुंची थीं सारा अली खान, अमिताभ बच्चन ने दिया था ऐसा रिएक्शन, VIDEO

31 May, 2021 2:41 pm
विज्ञापन
Kaun Banega Crorepati में जब सैफ को सपोर्ट करने पहुंची थीं सारा अली खान, अमिताभ बच्चन ने दिया था ऐसा रिएक्शन, VIDEO

Kaun Banega Crorepati : अमिताभ बच्चन का क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' (Kaun Banega Crorepati 13) के लिए रजिस्ट्रेशन अब खत्म हो चुके हैं. दर्शक शो के ऑनएयर होने की तारीख का इंतजार कर रहे हैं. इस शो में लगातार 12 सीजन हिट रहे हैं.

विज्ञापन

Kaun Banega Crorepati : अमिताभ बच्चन का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati 13) के लिए रजिस्ट्रेशन अब खत्म हो चुके हैं. दर्शक शो के ऑनएयर होने की तारीख का इंतजार कर रहे हैं. इस शो में लगातार 12 सीजन हिट रहे हैं. बॉलीवुड के मेगास्टार ने होस्ट के रूप में लोगों को अपना दीवाना बनाया है. इस शो में सिर्फ कंटेस्टेंट ही नहीं, सेलेब्स भी हिस्सा रहे हैं. शो में एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan)भी नजर आई थीं.

साल 2005 में प्रसारित ‘केबीसी’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. इस शो में सैफ अली खान और प्रीति जिंटा अपनी फिल्म ‘सलाम नमस्ते’ का प्रमोशन करने सेट पर पहुंचे थे. दर्शकों में अपने पापा सैफ को चीयर करने के लिए बेबी सारा अली खान भी नजर आईं थी. सारा बेहद क्यूट नजर आ रही हैं.

वीडियो में बिग बी सारा से बात करते और उनके साथ खुशियां बांटते नजर आ रहे हैं. बच्चन उसे ‘आदाब’ करने के लिए भी कहते हैं, जो वह बड़ी ही खूबसूरती से करती हैं. वीडियो में सारा तब टेंशन में नजर आती हैं जब सैफ और प्रीति एक सवाल का जवाब देने में फंस जाते हैं. एक्टर जहां कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं, वहीं सारा पिंक कलर के टॉप और ब्लू जींस में नजर आ रही हैं. ओपन हेयर में छोटी सी सारा बहुत प्यारी लग रही हैं.

बता दें, अब सारा बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस में से एक हैं. सारा ने साल 2018 में दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. इसके तुरंत बाद वह रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म ‘सिम्बा’ में दिखाई दीं, जो उसी साल रिलीज़ हुई थी. इसके बाद वो लव आज कल और कुली नंबर 1 में नजर आई थीं. उनकी आनेवाली फिल्म ‘अतरंगी रे’ में दिखनेवाली हैं जिसमें अक्षय कुमार और धनुष भी नजर आयेंगे.

Also Read: ‘दबंग’ का एनिमेटेड वर्जन जल्द होगा लॉन्च, सामंथा अक्किनेनी को चुप रहने की सलाह | टॉप 10 न्यूज

वहीं कौन बनेगा करोड़पति के 13वें सीजन की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. इस सीजन को भी अमिताभ बच्चन होस्ट करते दिखेंगे. शो के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं जिससे साफ है कि मेकर्स जल्द ही शो के ऑनएयर होने की तारीख की घोषणा कर सकते हैं.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें