TRP Report Week 51:नए साल की शुरुआत के साथ ही टीवी की दुनिया में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है. हर हफ्ते जिस रिपोर्ट का दर्शकों और मेकर्स को बेसब्री से इंतजार रहता है, वह TRP लिस्ट (Week 51) अब सामने आ चुकी है. साल 2026 के पहले हफ्ते की इस टीआरपी रिपोर्ट ने कई लोगों को चौंका दिया है. कुछ शोज ने शानदार छलांग लगाई है, तो कुछ लंबे समय से टॉप पर रहने वाले सीरियल्स को झटका लगा है.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2
इस हफ्ते की सबसे बड़ी खबर यह है कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ ने बाजी मार ली है. स्टार प्लस का यह शो 51वें हफ्ते में नंबर 1 पोजिशन पर पहुंच गया है. शो को इस बार 2.2 की टीआरपी मिली है, जो इसकी अब तक की सबसे मजबूत परफॉर्मेंस मानी जा रही है. तुलसी और मिहिर के रिश्ते में आई दूरी, परिवार में बढ़ते टकराव और लगातार आ रहे ट्विस्ट ने दर्शकों को टीवी से बांधकर रखा है. तुलसी के किरदार को एक बार फिर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
अनुपमा
वहीं लंबे समय तक टीआरपी चार्ट पर राज करने वाला शो ‘अनुपमा’ इस हफ्ते दूसरे नंबर पर खिसक गया है. रुपाली गांगुली के इस पॉपुलर सीरियल को 2.1 की टीआरपी मिली है. हालांकि यह गिरावट बहुत बड़ी नहीं है, लेकिन नए साल के पहले हफ्ते में नंबर 1 से नीचे आना मेकर्स के लिए सोचने वाली बात है. शो की कहानी अब नए मोड़ पर है, लेकिन शायद दर्शकों को कुछ नया देखने का इंतजार है.
उड़ने की आशा
तीसरे नंबर पर इस हफ्ते ‘उड़ने की आशा’ ने अपनी जगह बनाई है. शो को 1.9 टीआरपी मिली है. यह सीरियल धीरे-धीरे दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है और हर हफ्ते इसकी पकड़ मजबूत होती दिख रही है. कहानी की सादगी और किरदारों से जुड़ाव इसकी सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरा है.
तुम से तुम तक
चौथे नंबर पर जी टीवी का शो ‘तुम से तुम तक’ रहा. इसे भी 1.9 की टीआरपी हासिल हुई है. रोमांटिक ड्रामा और इमोशनल सीन्स के चलते यह शो अपनी ऑडियंस बनाए रखने में कामयाब रहा है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
पांचवें नंबर पर इस बार ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ नजर आया. शो को 1.8 टीआरपी मिली है. लंबे समय से टीवी पर टिके इस सीरियल की कहानी में भले ही बदलाव आते रहते हैं, लेकिन इस हफ्ते इसे टॉप 3 में जगह नहीं मिल पाई.
बाकी के शोज
अगर टॉप 10 शोज की बात करें, तो इस लिस्ट में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’, ‘गंगा की मां की बेटियां’, और ‘वसुधा’ जैसे शोज भी शामिल हैं. ये सभी सीरियल्स अपने-अपने दर्शकों के बीच अच्छी पकड़ बनाए हुए हैं और टीआरपी की रेस में बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Naagin 7: ड्रैगन के बाद खूंखार भेड़िए से होगी नागिन की टक्कर, अनंता की जिंदगी में आने वाला है नया तूफान
ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: तुलसी को वापस घर ले जाएंगे वृंदा-अंगद, मिहिर से शादी करने के लिए तड़पेगी नॉयना

