12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: तुलसी को वापस घर ले जाएंगे वृंदा-अंगद, मिहिर से शादी करने के लिए तड़पेगी नॉयना

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में तुलसी की वापसी से परिवार की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है. आने वाले एपिसोड्स में अंगद का इमोशन, नॉयना की साजिशें और तुलसी के पुराने जख्म एक बार फिर ताजा होंगे.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ एक बार फिर दर्शकों की भावनाओं को झकझोरने वाला है. आने वाले एपिसोड्स में कहानी ऐसा मोड़ लेने वाली है, जहां रिश्तों का दर्द, बीते वक्त की यादें और टूटे हुए जज्बात खुलकर सामने आएंगे. अब तक आपने देखा कि तुलसी कई सालों बाद दोबारा मुंबई लौट आई है. उसकी वापसी ने पूरे परिवार की जिंदगी में उथल-पुथल मचा दी है. नॉयना हो या अंगद, हर कोई तुलसी को देखकर अंदर से हिल गया है. 

तुलसी को जबरदस्ती घर ले जाएगी वृंदा

अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तुलसी की मुलाकात अचानक वृंदा से हो जाती है. तुलसी को देखते ही वृंदा खुद को संभाल नहीं पाती और उसके सामने अपने सारे दर्द बयां कर देती है. भावनाओं में बहकर वृंदा तुलसी को जबरदस्ती अपने घर ले जाने का फैसला करती है. जब इस बात की खबर अंगद तक पहुंचती है, तो वो अपनी मां से मिलने के लिए बेचैन हो उठता है. सालों बाद मां को सामने देखकर अंगद खुद को रोक नहीं पाता. वह तुलसी के पैरों में गिर जाता है और रोते हुए बताता है कि पिछले छह सालों में उसने हर दिन उसे कितना याद किया. बेटे की ये हालत देखकर तुलसी भी फूट-फूटकर रो पड़ती है. 

मिहिर से शादी करने के लिए तड़पेगी नॉयना

इसके बाद नॉयना का नया खेल भी शुरू होने वाला है. मिहिर से शादी करने की जिद में नॉयना एक बार फिर उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश करेगी. लेकिन इस बार भी मिहिर नॉयना को साफ नजरअंदाज कर देता है. नॉयना को ये एहसास हो जाता है कि अगर तुलसी और मिहिर आमने-सामने आ गए, तो उसके सारे सपने टूट जाएंगे इसलिए वो दोनों को अलग रखने की हर मुमकिन कोशिश करेगी. अंगद तुलसी से गुजारिश करेगा कि वह वापस जाने का फैसला बदल दे और कुछ दिन उसके साथ उसी घर में रहे. इसी बीच तुलसी की मुलाकात ऋतिक से भी होगी.

सड़क पर मिहिर पर बरसेगी तुलसी

दूसरी तरफ, ऋतिक और मुन्नी मिलकर मिताली को सबक सिखाने की प्लानिंग करेंगे. इस साजिश के बीच ऋतिक और मुन्नी के बीच नजदीकियां भी बढ़ने लगेंगी, जिससे कहानी में नया रोमांटिक एंगल जुड़ जाएगा. सबसे बड़ा मोड़ तब आएगा, जब तुलसी अपने बच्चों से मिलकर आखिरकार अपने पुराने घर लौटने का फैसला करेगी. लेकिन घर पहुंचने से पहले तुलसी और मिहिर की टक्कर देखने को मिलेगी. सालों बाद मिहिर को सामने देखकर तुलसी के जख्म फिर से नए हो जाएंगे. तुलसी बीच सड़क पर मिहिर को खरी-खोटी सुनाएगी और कह देगी कि अब उसकी जिंदगी में मिहिर के लिए कोई जगह नहीं है.

ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: छह साल बाद आमने-सामने आए तुलसी-मिहिर, नॉयना को लगा झटका, वृंदा का फूटा गुस्सा

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel