16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TRP Report Week 43: इस हफ्ते किसने जीता टीआरपी का ताज? देखें टॉप 5 सीरियल्स की लिस्ट

TRP Report Week 43: टीवी की दुनिया में इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट ने एक बार फिर दर्शकों को चौंका दिया है. 43वें हफ्ते में भी अनुपमा ने नंबर वन की कुर्सी बरकरार रखी, जबकि क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 ने सिर्फ एक कदम पीछे रहकर जोरदार टक्कर दी.

TRP Report Week 43: टीवी की दुनिया में हर हफ्ते आने वाली टीआरपी रिपोर्ट दर्शकों की पसंद और रुचि की रिपोर्ट होती है. हाल ही में 43वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट आ चुकी है और इस बार फिर से स्टार प्लस ने अपनी बादशाहत कायम रखी है. सबसे बड़ा सवाल था कि क्या तुलसी (क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2) अनुपमा को पछाड़ पाएंगी? लेकिन इस बार भी अनुपमा ने नंबर वन की कुर्सी बचा ली है, हालांकि मुकाबला बहुत कांटे का रहा.

अनुपमा

रुपाली गांगुली का शो अनुपमा इस हफ्ते भी टीआरपी चार्ट में सबसे ऊपर रहा. शो ने 2.1 की रेटिंग हासिल की. हालांकि पिछले हफ्ते के मुकाबले थोड़ी गिरावट देखने को मिली, लेकिन अनुपमा का अपने बेटे के हत्यारे से बदला लेने वाला ट्रैक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर ‘अनुपमा रिवेंज ट्रैक’ लगातार ट्रेंड कर रहा है और फैंस शो के हर एपिसोड पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 ने इस हफ्ते धमाकेदार वापसी की है. स्मृति ईरानी की एंट्री ने शो की रौनक बढ़ा दी है. शो ने 2.0 की टीआरपी हासिल की और दूसरे नंबर पर रहा. तुलसी का दमदार किरदार, पुराने पारिवारिक इमोशन्स और ट्विस्ट भरी कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर अगले हफ्ते अनुपमा की रेटिंग थोड़ी भी गिरी, तो तुलसी अनुपमा को पीछे छोड़ सकती हैं.

उड़ने की आशा

तीसरे नंबर पर शो उड़ने की आशा रहा, जिसने 1.8 की टीआरपी हासिल की. इस सीरियल में एक आम लड़की के संघर्ष और सपनों की कहानी दिखाई गई है, जो दर्शकों को बहुत करीब लग रही है. शो के किरदार और प्रेरणादायक कहानी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं.

तुम से तुम तक

जी टीवी का शो तुम से तुम तक भी टीआरपी चार्ट में टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहा. 1.8 की रेटिंग के साथ यह चौथे स्थान पर रहा. इसमें दो परिवारों और प्रेम की कहानी को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है. नए ट्विस्ट और रोमांटिक सीन दर्शकों को बांधे हुए हैं.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

ये रिश्ता क्या कहलाता है ने भी इस बार टीआरपी में 1.8 की रेटिंग पाई और पांचवें नंबर पर जगह बनाई. नए जनरेशन ट्रैक के साथ यह शो फिर से लोगों को जोड़ रहा है. पारिवारिक इमोशन्स और रिश्तों की उलझनें दर्शकों को पसंद आ रही हैं.

बिग बॉस 19

जहां एक तरफ सीरियल्स ने टीआरपी चार्ट में कब्जा जमाया, वहीं रियलिटी शो बिग बॉस 19 उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया. शो को इस हफ्ते सिर्फ 1.5 की रेटिंग मिली. हालांकि कलर्स चैनल पर यह अभी भी नंबर वन शो बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: Thalaivar 173: 46 साल बाद रजनीकांत-कमल हासन की जोड़ी करेगी बॉक्स ऑफिस पर धमाल, सुंदर सी के निर्देशन में बनेगी फिल्म

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: इस हफ्ते 2 कंटेस्टेंट्स का होगा पत्ता साफ? नॉमिनेट सदस्यों में इन तीन पर मंडरा रहा एविक्शन का खतरा

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel