Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ का खेल अब और ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है. हर हफ्ते शो में कुछ न कुछ नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है, जिससे दर्शक भी एक्साइटेड हो गए हैं. इस हफ्ते दर्शकों के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या इस बार डबल एविक्शन होने वाला है? और कौन-कौन घर से बाहर जाएगा? बता दें, इस हफ्ते पांच कंटेस्टेंट्स एविक्शन के लिए नॉमिनेट हुए हैं, जिनमें गौरव खन्ना, अशनूर कौर, अभिषेक बजाज, नीलम गिरी और फरहाना भट्ट शामिल हैं. ये पांचों इस समय घर में बने रहने के लिए कड़ी टक्कर दे रहे हैं. लेकिन कुछ लोगों की किस्मत इस बार उनका साथ नहीं देगी.
इस हफ्ते होगा डबल एविक्शन?
‘बिग बॉस इनसाइडर’ के एक्स पोस्ट के अनुसार शुरुआती वोटिंग ट्रेंड में गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज अभी आगे चल रहे है. हालांकि अशनूर और फरहाना के वोट्स में बहुत कम अंतर है, यानी दोनों के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. लेकिन फिलहाल नीलम गिरी सबसे ज्यादा खतरे में दिख रही हैं. ‘सियासत’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस हफ्ते डबल एविक्शन होने की संभावना है. लेकिन मेकर्स की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन अगर ऐसा हुआ, तो यह ‘बिग बॉस 19’ के अब तक के सबसे शॉकिंग वीकेंड का वार एपिसोड साबित होगा.
फरहाना और अशनूर में टक्कर
फरहाना भट्ट इन दिनों शो की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. कई बार उन्हें ‘टॉक्सिक’ भी कहा गया है, लेकिन उनकी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी और तेज स्वभाव उन्हें बाकी से अलग बनाता है. वहीं अशनूर कौर के गेम को लेकर दर्शकों की राय मिली-जुली है. कुछ लोगों का मानना है कि उनके पास कोई ठोस स्ट्रैटेजी नहीं है. हालांकि टीवी इंडस्ट्री में उनकी पॉपुलैरिटी के चलते उन्हें अभी तक गेम में बने रहने में मदद मिली है. अब फैंस को वीकेंड का वार का इंतजार है, जहां पता चलेगा आखिर इस हफ्ते कौन घर से बाहर जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: राशन टास्क में अमाल मलिक के आरोप पर तान्या मित्तल के छलक पड़े आंसू, कहा, ‘बिल्कुल सच्ची नहीं लगी तुझे’

