Trending Movies on Netflix: ओटीटी की दुनिया में इन दिनों नेटफ्लिक्स पर फिल्मों की जबरदस्त धूम मची हुई है. हर हफ्ते की तरह इस बार भी नेटफ्लिक्स इंडिया की ट्रेंडिंग लिस्ट सामने आ चुकी है और इस बार की लिस्ट चौंकाने वाली है. बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की फिल्मों को पछाड़कर एक ऐसी फिल्म ने पहला स्थान हासिल किया है, जिसकी उम्मीद शायद कम ही लोगों को थी. इसी बीच आइए जानते हैं कि इस समय नेटफ्लिक्स पर कौन-सी 10 फिल्में सबसे ज्यादा देखी जा रही हैं.
सिंगल सलमा
इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर टॉप पोजिशन पर फिल्म ‘सिंगल सलमा’ है. इस फिल्म में हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी एक मजबूत महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिससे दर्शक खुद को जोड़ पा रहे हैं. दमदार एक्टिंग और अलग कहानी की वजह से यह फिल्म बाकी सभी पर भारी पड़ गई है.
आंध्रा किंग तालुका
दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है तेलुगु फिल्म ‘आंध्रा किंग तालुका’. यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसमें हल्के-फुल्के अंदाज में मजेदार कहानी दिखाई गई है. परिवार के साथ बैठकर देखने लायक यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
इको
तीसरे स्थान पर है मलयालम फिल्म ‘इको’. यह एक मिस्ट्री थ्रिलर मूवी है, जिसमें सस्पेंस और रोमांच भरपूर है. कहानी धीरे-धीरे खुलती है और आखिर तक दर्शकों को बांधे रखती है, इसी वजह से यह फिल्म ट्रेंड कर रही है.
रिवॉल्वर रीता
चौथे नंबर पर तमिल फिल्म ‘रिवॉल्वर रीता’ ने अपनी जगह बनाई है. इस फिल्म में कीर्ति सुरेश लीड रोल में नजर आ रही हैं. उनका अलग और मजबूत अवतार दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.
रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स
पांचवें नंबर पर है ‘रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स’. इस क्राइम थ्रिलर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह जैसे शानदार कलाकार हैं. मर्डर मिस्ट्री और गहरी कहानी की वजह से यह फिल्म एक बार फिर चर्चा में है.
स्नाइपर: द लास्ट स्टैंड
छठे नंबर पर हॉलीवुड फिल्म ‘स्नाइपर: द लास्ट स्टैंड’ ट्रेंड कर रही है. एक्शन और युद्ध पर बनी इस फिल्म को एक्शन लवर्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
दंगल
सातवें स्थान पर है आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’. साल 2016 में रिलीज हुई यह फिल्म आज भी दर्शकों के दिलों में जगह बनाए हुए है. गीता और बबीता फोगाट की कहानी आज भी लोगों को प्रेरित करती है.
द ग्रेट फ्लड
आठवें नंबर पर है कोरियन फिल्म ‘द ग्रेट फ्लड’. कोरियन कंटेंट के बढ़ते क्रेज के चलते यह फिल्म भी तेजी से देखी जा रही है.
चेन्नई एक्सप्रेस
नौवें स्थान पर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की रोमांटिक-एक्शन फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ है. सालों पुरानी होने के बावजूद यह फिल्म आज भी लोगों की फेवरेट बनी हुई है.
जॉली एलएलबी 3
दसवें नंबर पर है ‘जॉली एलएलबी 3’. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की यह फिल्म हाल ही में रिलीज हुई थी और अब नेटफ्लिक्स पर भी अच्छा रिस्पॉन्स पा रही है.
ये भी पढ़ें: TRP Report Week 51: नए साल के आते ही चमकी तुलसी की किस्मत, अनुपमा को लगा झटका, टॉप 10 में इन शोज ने मारी बाजी

