21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Top 5 Movies on Netflix: एक्शन से लेकर रोमांस तक, दिल और दिमाग को हिला कर रख देंगी ये 5 फिल्में, देखें लिस्ट

Top 5 Movies on Netflix: इन दिनों नेटफ्लिक्स पर कई फिल्में ट्रेंड कर रही है. हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड और साउथ की फिल्में भी टॉप लिस्ट में कई हफ्तों से बनी हुई है. तो आइए बिना देरी किए इस लिस्ट पर एक नजर डालते है.

Top 5 Movies on Netflix: मनोरंजन की दुनिया में अगर आज किसी प्लेटफॉर्म का सबसे ज्यादा क्रेज है, तो वह है नेटफ्लिक्स. यह ओटीटी प्लेटफॉर्म हर उम्र और हर मूड के दर्शकों के लिए ढेरों शानदार फिल्में और सीरीज लेकर आता है. चाहे आप रोमांस के दीवाने हों, थ्रिलर के शौकीन, फैमिली ड्रामा पसंद करने वाले या फिर एक्शन फिल्मों के दीवाने. नेटफ्लिक्स के पास हर जॉनर का बेहतरीन कलेक्शन मौजूद है. साथ ही, यह प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स के लिए हर हफ्ते नए-नए टाइटल्स लाता है, जिससे यहां का कंटेंट हमेशा फ्रेश और एक्साइटिंग बना रहता है. इसी बीच आइए इन फिल्मों को अपने वॉचलिस्ट में सेव कर लीजिए.

1. Oho Enthan Baby – 11 July 2025

यह एक मजेदार रोमांटिक-ड्रामा है, जिसमें एक लड़का और लड़की अचानक एक अजीब परिस्थिति में मिलते हैं. शुरुआत में दोनों की सोच और आदतें बिल्कुल अलग होती हैं, जिससे अक्सर बहस और कॉमेडी सिचुएशन्स बनते हैं. कहानी तब दिलचस्प होती है, जब दोनों एक प्रोजेक्ट पर साथ काम करने लगते हैं और धीरे-धीरे एक-दूसरे की अच्छाइयों को पहचानते हैं. इस सफर में कई गलतफहमियां, इमोशनल पल और हंसी-ठिठोली होती है, जो अंत में एक प्यारे रिश्ते में बदल जाती है.

2. Kung Fu Hustle – 23 December 2004

यह फिल्म एक कॉमेडी-एक्शन क्लासिक है. कहानी 1940 के दशक के चीन में सेट है, जहां एक गैंग ‘एक्स गैंग’ पूरे शहर में दहशत फैलाता है. एक छोटे मोहल्ले में कुछ आम लोग रहते हैं, जो दिखने में साधारण लेकिन असल में मार्शल आर्ट के उस्ताद हैं. नायक, जो खुद को गैंगस्टर साबित करना चाहता है, वहां पहुंचता है और एक बड़ी लड़ाई छेड़ देता है. हास्य और जबरदस्त एक्शन के बीच, मोहल्ले के लोग अपनी असली ताकत दिखाकर बुरे लोगों को हराते हैं.

3. My Oxford Year – 1 August 2025

यह रोमांटिक-ड्रामा एक अमेरिकी लड़की की कहानी पर है, जो इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए आती है. यहां वह एक करिश्माई और रहस्यमय लड़के से मिलती है. पढ़ाई और प्यार के बीच उसका समय खूबसूरत पलों से भर जाता है. लेकिन जैसे-जैसे रिश्ता गहरा होता हैै, एक बड़ा राज सामने आता है, जो उसके करियर और प्यार दोनों को चुनौती देता है. कहानी प्यार, सपनों और मुश्किल फैसलों की है.

4. Raid 2 – 1 May 2025

पहली फिल्म की घटनाओं के बाद, नायक अंडरकवर पुलिस मिशन पर निकलता है. उसका मकसद अंडरवर्ल्ड में घुसकर खतरनाक गैंगस्टर्स के नेटवर्क को खत्म करना है. फिल्म में जबरदस्त मार्शल आर्ट, पीछा करने वाले सीक्वेंस और खतरनाक विलन हैं. धीरे-धीरे वह अपराध की जड़ तक पहुंचता है, लेकिन उसके हर कदम पर मौत मंडरा रही होती है. यह कहानी साहस, वफादारी और न्याय की लड़ाई को दिखाती है.

5. Thammudu – 4 July 2025

यह एक मोटिवेशनल स्पोर्ट्स-ड्रामा है. कहानी एक बेफिक्र और आलसी लड़के की है, जिसे खेलों में कोई दिलचस्पी नहीं होती. लेकिन जब उसकी बहन का सपना और परिवार की इज्जत दांव पर लग जाती है, तो वह बॉक्सिंग में कदम रखता है. ट्रेनिंग, मेहनत और संघर्ष के बाद, वह बड़े मुकाबले में उतरता है. फिल्म जुनून, मेहनत और खुद को बदलने की ताकत पर केंद्रित है.

ये भी पढ़ें: Suniel Shetty Birthday: 9 साल तक परिवार को मनाते रहे सुनील शेट्टी, तब जाकर हुई दूसरे धर्म की प्रेमिका से शादी

ये भी पढ़ें: Sholay: 50 साल पूरे होने पर ‘शोले’ के असली क्लाइमैक्स से उठा पर्दा, इमरजेंसी ने बदला था गब्बर के अंत का सीन

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel