Suniel Shetty Birthday: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी आज यानी 11 अगस्त को अपना 64वां जन्मदिन मना रहे है. एक्शन और कॉमेडी फिल्मों में नजर आने वाले सुनील असल जिदंगी में बहुत रोमांटिक है. बॉलीवुड में जहां रिश्ते बनना और तोड़ना आम बात है. वहीं सुनील ने अपने प्यार को पाने के लिए 1-2 नहीं, बल्कि पूरे 9 साल तक इंतजार किया. आज भी वह अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते है और फैंस के लिए एक मिसाल है. इसी बीच आइए उनकी लवस्टोरी के बारे में जानते है.
जन्मदिन पर याद आई लव स्टोरी
11 अगस्त 1961 को कर्नाटक के मुल्की, मैंगलोर में जन्मे सुनील शेट्टी ने 1992 में ‘बलवान’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा. पहले ही फिल्म हिट हुई और सुनील ने इंडस्ट्री में नए एक्शन स्टार के तौर पर पहचान बना ली. उस दौर में जहां शाहरुख और आमिर रोमांटिक हीरो बनकर छाए थे, वहीं सुनील ने अपने दमदार एक्शन और सख्त अंदाज से दर्शकों का दिल जीता. लेकिन रियल लाइफ में ये एक्शन हीरो दिल से पूरे के पूरे रोमांटिक निकले.
पेस्ट्री शॉप से शुरू हुई कहानी
सुनील और माना की पहली मुलाकात किसी फिल्म सेट पर नहीं, बल्कि एक पेस्ट्री शॉप में हुई. वहीं सुनील की नजर पहली बार माना पर पड़ी और दिल हार बैठे. उन्होंने धीरे-धीरे दोस्ती का रास्ता चुना और कुछ समय बाद अपने दिल की बात कह दी. माना ने भी उनका प्रपोजल स्वीकार कर लिया, लेकिन मुश्किलें यहीं से शुरू हुई क्योंकि दोनों के धर्म अलग थे और उनके परिवार इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे. लेकिन दोनों का प्यार इतना गहरा था कि दोनों ने हार मानने के बजाय 9 साल इंतजार करने का फैसला किया.
शादी को हुए तीन दशक
यह इंतजार आखिरकार रंग लाई और 1991 में दोनों के परिवार मान गए. फिर धूमधाम से दोनों ने शादी की. शादी के अगले साल यानी 1992 में बेटी अथिया का जन्म हुआ और फिर बेटा अहान आया. सुनील और माना की शादी को तीन दशक से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन दोनों के बीच का प्यार आज भी उतना ही गहरा है. सुनील अक्सर माना के लिए अपने इमोशंस पब्लिक में जाहिर करते हैं और उनकी लव स्टोरी आज भी बॉलीवुड में ‘ट्रू लव’ का एक खूबसूरत उदाहरण मानी जाती है.
ये भी पढ़ें: Sholay: 50 साल पूरे होने पर ‘शोले’ के असली क्लाइमैक्स से उठा पर्दा, इमरजेंसी ने बदला था गब्बर के अंत का सीन

