TMKOC: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी के सबसे पसंदीदा शोज में से एक है,जो 16 साल के लम्बे समय से दर्शकों का मनोरंजन करते आया है. साथ ही दर्शकों ने इसपर भरपूर प्यार लुटाया है. यह सिर्फ एक कॉमेडी शो नहीं, बल्कि कई गंभीर सामाजिक मुद्दों को मजेदार अंदाज में पेश करने वाला धारावाहिक भी रहा है. जेठालाल-भिड़े की नोकझोंक से लेकर महिला मंडली की पंचायत तक, सीरियल के हर किरदार ने बच्चों से लेकर बूढ़ो तक इस शो ने हर उम्र के लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. अब सही मायने में यह लोगों के लिए एक इमोशन बन चूका है. ऐसे में आइए आज हम आपको इससे जुड़ी कई ऐसी बातें बताएंगे, जिसे शायद ही तारक मेहता का कोई फैन जानता होगा.

- दिलीप जोशी के बापूजी का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट, असल में, दिलीप जोशी से भी उम्र में छोटे हैं. पहले यह किरदार दिलीप जोशी को ही दिया गया था, लेकिन बाद में अमित भट्ट इस भूमिका में दिखे.
- क्या आप जानते हैं? जेठालाल की पत्नी दया और उनके साले सुंदर असल में भाई-बहन हैं. दिशा वकानी उर्फ दया बेन और मयूर वकानी उर्फ सुंदर के बीच की यह खास बॉन्डिंग ही शो में उनकी बेहतरीन कैमिस्ट्री का राज हो सकती है.
- भव्य गांधी, जिन्होंने छोटे टप्पू का किरदार निभाया था, वह अन्य छोटे कलाकारों की तुलना में हाईएस्ट पेड चाइल्ड आर्टिस्ट थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक 8 साल तक शो का हिस्सा रहे भव्य को एक एपिसोड के लिए 10 हजार रुपए मिलते थे.
- तारक मेहता का उल्टा चश्मा साल 2021 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपनी जगह बना चूका है. टीवी के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाले इस शो ने 3000 एपिसोड का मील का पत्थर पार कर लिया है. इससे पहले ही इसने लिमका बुक में अपनी जगह बना ली थी.
- शैलेश लोढ़ा, जो तारक मेहता का मुख्य किरदार निभाते थे, अक्सर हर एपिसोड के आखिरी हिस्से में अपनी विदाई देते हैं और कुछ सीख देने वाली बातें कहते हैं. अब तक उन्होंने लगभग 160 एपिसोड में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है, जो खुद में एक अनोखा रिकॉर्ड है.
- क्या आपको लगता है कि तारक मेहता का शूट असली गोकुलधाम सोसायटी में हो रहा है? दरअसल, ऐसा नहीं है. असल में, मुंबई के फिल्मसिटी में एक नकली सेट तैयार किया गया है, और अलग-अलग कैमरा एंगल से ही अंदर के सीन दिखाए जाते हैं ताकि वो असली लगे.
- अगर आप सेट पर ध्यान दें, तो आपको पता चलेगा कि जेठालाल के कमरे से किचन तक जाने का कोई सीधा रास्ता नहीं है. हर सीन के अनुसार कमरे की व्यवस्था बदली जाती है. इसी तरह, बाथरूम का सीन भी कभी छोटा तो कभी बड़ा दिखाया जाता है, ताकि हर बार नया लुक मिले.
- शो में तो लगता है कि जेठालाल, सोढ़ी और अब्दुल अलग-अलग जगह जाते हैं, लेकिन असलियत में इनकी दुकानों का सेट एक ही नकली गोकुलधाम सोसायटी में बनाया गया है. कैमरा ट्रिक्स से इसे असली दिखा दिया जाता है.
- मुंबई में ‘गड़ा इलैक्ट्रोनिक्स’ नाम की एक असली दुकान है, जहां से जेठालाल की शूटिंग होती है. ये दुकान शेखर गडियार की है, जिसे शूटिंग के लिए किराए पर लिया जाता है. पहले इसका नाम ‘गडियार इलैक्ट्रोनिक्स’ था, लेकिन पॉपुलैरिटी के चलते अब इसे गड़ा इलैक्ट्रोनिक्स ही कहा जाता है. दुकान मुंबई के खार इलाके में है.
- डायरेक्टर असित मोदी का मानना है कि कई क्रिएटिव आइडियाज जेठालाल, यानी दिलीप जोशी, से ही आए हैं. उन्होंने बताया कि दया की वॉइस मॉड्यूलेशन और मुनमुन दत्ता के बबीता किरदार का आइडिया भी दिलीप से ही मिला था. दिलीप और मुनमुन पहले ‘बाराती’ सीरियल में साथ काम कर चुके हैं.
- साथ ही, अय्यर का किरदार भी दिलीप जोशी के आइडिया से आया था. इसे निभाने वाले तनुज महाशब्दे पहले शो की स्क्रिप्ट लिखते थे.
- आपने इंस्पेक्टर चालू पांडे का जबरदस्त किरदार देखा होगा. क्या आपको पता है कि दया शंकर पांडे, जो इसे निभाते हैं, वो शो के क्रिएटिव कंसल्टेंट भी हैं.
- अब बात करें क्रिएटिव डायरेक्टर्स की, तो जतिन बजाज उर्फ भैलू का नाम सामने आता है. जो जेठालाल के साले और सुंदर के दोस्त का किरदार निभाते हैं, वे एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी हैं.
- टप्पू सेना के दो मेंबर असल में भाई नहीं, बल्कि कजिन हैं. टप्पू यानी भव्य गांधी और गोगी यानी समय शाह.
यह भी पढ़े: TMKOC में जेठालाल को मिलने वाले ऑडियंस के प्यार पर दिलीप जोशी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- एक पूरी पीढ़ी…