20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Naagin 7 X Review: पहला एपिसोड देख एकता कपूर पर भड़के दर्शक, करण कुंद्रा और नमिक पॉल ने बटोरी सुर्खियां

Naagin 7 X Review: नागिन 7 के पहले एपिसोड ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. प्रियंका चाहर चौधरी, ईशा सिंह और नमिक पॉल के शो को लेकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है. जहां कहानी पर सवाल उठ रहे हैं, वहीं नमिक पॉल और करण कुंद्रा की जमकर तारीफ हो रही है.

Naagin 7 X Review: टीवी की दुनिया का सबसे पॉपुलर सुपरनैचुरल शो ‘नागिन’ एक बार फिर नए सीजन के साथ लौट आया है. नागिन 7 का पहला एपिसोड 27 दिसंबर को ऑन एयर हुआ, जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी, ईशा सिंह और नमिक पॉल अहम भूमिकाओं में नजर आए. शो के शुरू होते ही सोशल मीडिया पर इसकी जमकर चर्चा शुरू हो गई, लेकिन पहले ही एपिसोड के बाद फैंस की राय पूरी तरह बंटी हुई दिखाई दी.

कैसी थी पहले एपिसोड की कहानी?

पहले एपिसोड की शुरुआत करण कुंद्रा से हुई, जो एक साउथ इंडियन प्रोफेसर के अवतार में नजर आए. कहानी की एंट्री महाकुंभ से होती है, जहां प्रोफेसर एक बड़े खतरे की भविष्यवाणी करता है. बताया जाता है कि 28 साल बाद एक बड़ा हमला होने वाला है और दुश्मन देश भारत की सीमा में घुसपैठ करने वाले हैं. इसी रहस्यमयी माहौल के बीच होने वाली नागरानी यानी प्रियंका चाहर चौधरी की झलक दिखाई जाती है, जो बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आती हैं.

पहले एपिसोड में नमिक पॉल की एंट्री ने भी खूब ध्यान खींचा. उनका किरदार रहस्यमयी, गंभीर और गहराई से भरा हुआ दिखाया गया है. एकता कपूर ने इस बार भी कहानी में फैंटेसी, सस्पेंस, देशभक्ति और ड्रामा का तड़का लगाने की पूरी कोशिश की है. हालांकि, इतना मसाला डालने के बावजूद दर्शक इससे खुश नहीं दिखे.

सोशल मीडिया पर भड़के लोग

पहला एपिसोड खत्म होते ही X पर लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर करनी शुरू कर दी. कई यूजर्स ने शो की कहानी और नागिन सवाल उठाए. एक यूजर ने लिखा कि जहां लोग नाग देवी को शिव की भक्त मानकर पूजते हैं, वहीं शो में नागिन को ग्लैमर और डांस तक सीमित कर दिया गया है. कुछ लोगों ने एकता कपूर पर भारतीय संस्कृति से खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया. वहीं कुछ दर्शकों का कहना है कि शो जरूरत से ज्यादा ड्रामेटिक लग रहा है. कई फैंस ने पहले एपिसोड को “ओवर द टॉप” बताते हुए निराशा जाहिर की.

नमिक पॉल और करण कुंद्रा की हुई तारीफ

इन आलोचनाओं के बीच नमिक पॉल के किरदार की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. फैंस का कहना है कि उनका किरदार अंदर ही अंदर दर्द छुपाए हुए है, जो आने वाले एपिसोड्स में बड़ा तूफान बन सकता है. कई लोगों ने उनके एक्सप्रेशंस और स्क्रीन प्रेजेंस को दमदार बताया. इसके अलावा करण कुंद्रा को भी दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. प्रोफेसर के रोल में उनकी एंट्री ने कहानी को मजबूत शुरुआत दी है. 

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection Day 23: चौथे हफ्ते भी धुरंधर का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, 23वें दिन की कमाई देख उड़ जाएंगे जोश

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel