The Great Indian Kapil Show 4 ने दर्शकों को एक बार फिर हंसाने और एंटरटेन करने का वादा किया है. इस बार शो में बॉलीवुड के नए चेहरे कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे नजर आएंगे. शो के पहले एपिसोड में ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनास की एंट्री हुई थी, जबकि दूसरे में भारत की महिला क्रिकेट टीम ने मंच पर धमाल मचाया. अब तीसरे और चौथे एपिसोड में युवा सितारे नए जेनरेशन के प्यार और रिश्तों पर खुलकर बात करेंगे.
Gen Z के प्यार के राज
कार्तिक और अनन्या इस एपिसोड में रेड फ्लैग्स, ग्रीन फ्लैग्स और रिलेशनशिप रूल्स पर चर्चा करेंगे. दोनों ने खुलासा किया कि जेन जेड किस तरह के प्यार और रिलेशनशिप की उम्मीद करता है. एपिसोड में हल्का-फुल्का रोमांच और भरपूर काॅमेडी देखने को मिलेगा, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनने वाला है.
कॉमिक ट्विस्ट और नए किरदार
शो में सुनील ग्रोवर अपने मशहूर किरदारों में फिर से नजर आएंगे और इस बार एआई को भी पीछे छोड़ते दिखेंगे. सुनील ग्रोवर मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की नकल करते हुए दर्शकों को हंसाएंगे. इसके अलावा किकु शारदा सुरक्षा गार्ड सोना के रूप में एंट्री करेंगे और कृष्णा अभिषेक शो में मोनालिका का डरावना ट्विस्ट लेकर आएंगे. कार्तिक आर्यन फिर से रूह बाबा मोड में लौटेंगे और भूत से सामना करेंगे.
चंकी पांडे का मजेदार मास्टरप्लान
अनन्या पांडे ने इस एपिसोड में अपने पापा चंकी पांडे का मज़ेदार मास्टरप्लान भी साझा किया. उन्होंने बताया कि चंकी पांडे का मानना है कि परिवार के सभी मेंबर एक साथ शो में आने से पैसे कम मिलते हैं. इसलिए वह चाहते हैं कि हर सदस्य अलग-अलग सीजन में आए, ताकि कमाई लगातार बनी रहे. इस मजेदार थ्योरी ने सोफे पर बैठे सभी को हंस-हंसकर लोटपोट कर दिया.
The Great Indian Kapil Show 4 इस बार नए ट्विस्ट, मजेदार कॉमिक टाइमिंग और रिलेशनशिप टिप्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

