Thalapathy Vijay: तमिल सुपरस्टार और उभरते राजनेता थलापति विजय के चेन्नई स्थित आवास पर शुक्रवार को एक बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई. जानकारी के मुताबिक, चेन्नई के बाहरी इलाके नीलांकरै में स्थित उनके घर में अचानक एक अजनबी घुस आया. यह घटना उस समय हुई जब अभिनेता घर पर मौजूद थे, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान 24 वर्षीय अरुण के रूप में हुई है. वह कथित तौर पर पेड़ के सहारे चढ़कर सीधे थलापति विजय के घर की छत तक पहुंच गया. इस घटना से सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई.
थलापति विजय ने खुद भी घटना को गंभीरता से लिया और तुरंत पुलिस को बुलाने का फैसला किया. इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर पूरे घर की गहन जांच की. हालांकि घर से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई, लेकिन इस वाकये ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
बढ़ रही है सुरक्षा की चिंता
थलापति विजय न केवल तमिल सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं, बल्कि हाल ही में राजनीति में भी सक्रिय हुए हैं. उनकी पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) राज्यभर में तेजी से चर्चा में है. ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर अधिकारियों की चिंता और बढ़ गई है.
स्थानीय पुलिस ने बताया कि आरोपी अरुण को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी विजय से मिलने की इच्छा रखता था. हालांकि सुरक्षा में इस तरह की चूक को हल्के में नहीं लिया जा सकता. फिलहाल, पुलिस ने पूरे इलाके में गश्त बढ़ा दी है और विजय के आवास पर सुरक्षा भी और मजबूत कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस’ में अभिषेक और आवेज के बीच हुई तीखी बहस और हाथापाई, अमाल मलिक ने लगाई फटकार

