17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tanya Mittal की स्टाइलिस्ट ने खोली पोल, कहा डिजाइनर कपड़ों का पैसा अभी तक नहीं मिला

Tanya Mittal: Bigg Boss 19 की फाइनलिस्ट तान्या मित्तल की स्टाइलिस्ट ने बकाया भुगतान और अनप्रोफेश्नल रवैये का आरोप लगाया. स्टाइलिस्ट ने बताया कि महंगे आउटफिट भेजने के बावजूद सम्मान और भुगतान नहीं मिला, और तान्या और उनकी टीम के रवैया निराशाजनक रहा.

Tanya Mittal: ‘Bigg Boss 19’ की फाइनलिस्ट तान्या मित्तल शो के दौरान अपने फैशन और लाइफस्टाइल के लिए हमेशा चर्चा में रही हैं. उनके हर इंटरव्यू और टीवी शो में पहनावे से लेकर जेवेलरी तक हर चीज सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रही. लेकिन अब उनकी स्टाइलिस्ट रिद्धिमा शर्मा ने तान्या पर बकाया भुगतान न करने और गैर पेशेवर व्यवहार का आरोप लगाया है.

सोशल मीडिया पोस्ट में किया खुलासा

Image 149
Tanya mittal की स्टाइलिस्ट ने खोली पोल, कहा डिजाइनर कपड़ों का पैसा अभी तक नहीं मिला 3

रिद्धिमा ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने तान्या मित्तल के हर आउटफिट को तैयार और समय पर भेजा, लेकिन इसके बावजूद उन्हें सही सम्मान और भुगतान नहीं मिला. उन्होंने बताया, “मैंने तान्या का हर इंटरव्यू और वीडियो शूट में समर्थन किया. मैंने पूरे सप्ताह के लिए हर साड़ी और लहंगा भेजा, और ये सभी महंगे ब्रांड के थे. फिर भी उनके टीम ने सम्मान नहीं दिया.”

एक घंटे में भी डिलीवर करवाए कपड़े- रिद्धिमा

स्टाइलिस्ट ने कहा कि कई बार उन्हें असंभव समयसीमा में काम करने के लिए कहा गया. उन्होंने आगे लिखा, “अगर आज का आउटफिट नहीं आया, तो भुगतान नहीं होगा. मुझे सुबह 11 बजे कॉल आया और 1:30 बजे के लिए कपड़े चाहिए थे. मैंने एक घंटे में सब कुछ तैयार कर दिया. पोर्टर की डिलीवरी का भुगतान भी मैंने किया.”

अब तक नहीं किया भुगतान

रिद्धिमा ने स्पष्ट किया कि Bigg Boss में एक सप्ताह के लिए भुगतान 50,000 रुपये है, जबकि उन्होंने महंगे आउटफिट भेजे. “कल का लहंगा ही 58,000 रुपये का था. मैंने बहुत कम चार्ज किया, लेकिन अभी तक कुछ भुगतान बाकी है, जिसमें ग्रैंड फिनाले और ब्रदर का आउटफिट भी शामिल है. मैंने समय पर हर काम किया, फिर भी इस तरह का रवैया दिखाया गया,” उन्होंने पोस्ट में लिखा.

यह भी पढ़ें: Sholay Re-Release: अभिषेक बच्चन का सपना पूरा, पहली बार थिएटर में देखेंगे शोले

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel