Zubeen Garg: लोकप्रिय बॉलीवुड और असमिया गायक जुबीन गर्ग का इस साल 19 सितंबर को सिंगापुर में रहस्यमय परिस्थितियों में निधन हो गया. उनके निधन के कुछ महीने बाद, विशेष जांच टीम (SIT) ने 12 दिसंबर को कोर्ट में चार्जशीट जमा की.
इन लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर
चार्जशीट में गायक के करीबी सहयोगियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 और 106 के तहत आरोप लगाए गए हैं. आरोपियों में उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, संगीतकार शेखर गोस्वामी, गायिका अमृतप्रभा महंता और इवेंट ऑर्गेनाइजर श्यामकानु महंता शामिल हैं. गायक के चचेरे भाई संदीपन गर्ग को धारा 105 के तहत नामजद किया गया है. इसके अलावा, श्यामकानू, सिद्धार्थ और PSO के रूप में काम करने वाले नंदेश्वर बोरा और परेश बैश्या को धारा 316 के तहत शामिल किया गया.
जुबीन गर्ग सिंगापुर में नार्थइस्ट फेस्टिवल में शामिल होने के लिए गए थे. उनके निधन के बाद प्रशंसकों और संगीत प्रेमियों ने निष्पक्ष जांच की मांग की, जिसके बाद असम सरकार ने SIT का गठन किया.
Zubeen Garg कौन थे?
Zubeen Garg का जन्म 18 नवंबर 1972 को मेघालय के टुरा में हुआ था. उनका परिवार असम के तामुलिचिगा, झांजी, जोरहट से जुड़ा था. उन्होंने असम और बॉलीवुड में कई हिट गाने दिए, जिनमें या अली, दिल तू ही बता, चोखेर जोले, मोरम, तोमार अमर प्रेम, पिया रे पिया रे, रामा रे शामिल हैं.

