Tanya Mittal: सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 से बाहर आने के बाद तान्या मित्तल लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. शो की सक्सेस पार्टी एन्जॉय करने के बाद तान्या अपने होमटाउन ग्वालियर लौट आईं हैं, जहां से उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ की झलक फैंस को दिखानी शुरू कर दी है. कभी परिवार से मिलवाती नजर आईं, तो कभी अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर पोस्ट करती दिखीं. अब तान्या आध्यात्मिक सफर पर भी निकल पड़ी हैं और वृंदावन पहुंच गई हैं.
प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचीं तान्या
वृंदावन में तान्या ने सबसे पहले बांके बिहारी मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद वह प्रेमानंद जी महाराज की शरण में पहुंचीं. सोशल मीडिया पर इस मुलाकात का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तान्या प्रेमानंद जी महाराज के सामने हाथ जोड़कर बैठी नजर आ रही हैं. इस दौरान वह पूरे देसी अंदाज में दिखीं. तान्या ने साड़ी के साथ भारी ज्वैलरी पहनी हुई थी, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. उनके साथ परिवार के लोग भी मौजूद थे और बताया जा रहा है कि तान्या ने महाराज जी से काफी देर तक बातचीत भी की.
अपने दावों के सबूत देती नजर आ रहीं तान्या
बता दें, बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल ने अपनी अमीरी को लेकर कई बातें कही थीं, जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोल किया गया. यहां तक कि लोगों ने उन्हें झूठा तक कहना शुरू कर दिया था. लेकिन शो से बाहर आने के बाद तान्या एक-एक कर अपने दावों के सबूत देती नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने घर के किचन में लगी लिफ्ट दिखाई, फैक्ट्री का टूर कराया और गाड़ियों के काफिले की झलक भी फैंस को दिखाई है. अब माता-पिता भी कैमरे के सामने आ चुके हैं. तान्या का कहना है कि वह सच दिखाने में यकीन रखती हैं और बाकी लोगों की बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देतीं.

