17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taare Zameen Par के नन्हे दर्शील सफारी अब इतने बदल गए हैं, देखें PHOTOS

आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. फिल्म दर्शकों को काफी पसन्द आई थी. फिल्म में ईशान का रोल दर्शील सफारी ने निभाया था और इस किरदार की वजह से उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की थी.

Undefined
Taare zameen par के नन्हे दर्शील सफारी अब इतने बदल गए हैं, देखें photos 8

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ सुपर-डुपर हिट रही थी. फिल्म में ईशान का रोल दर्शील सफारी ने प्ले किया था.

Undefined
Taare zameen par के नन्हे दर्शील सफारी अब इतने बदल गए हैं, देखें photos 9

फिल्म में आमिर और ईशान की जोड़ी फैंस को काफी पसन्द आई थी. ईशान के मासूम चेहरे पर दर्शकों ने भरपूर प्यार लुटाया था.

Undefined
Taare zameen par के नन्हे दर्शील सफारी अब इतने बदल गए हैं, देखें photos 10

दर्शील सफारी अब 24 साल के हो गए है और वो इस फोटो में काफी स्मार्ट लग रहे है. व्हाइट शर्ट के साथ उन्होंने काले कलर का चश्मा लगाया हुआ है.

Undefined
Taare zameen par के नन्हे दर्शील सफारी अब इतने बदल गए हैं, देखें photos 11

तारे जमीन पर ईशान को डिसलेक्सिया बीमारी रहती है, जिसमें उन्हें पढ़ने- लिखने मी दिक्कत होती है. इस फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड भी मिला था.

Undefined
Taare zameen par के नन्हे दर्शील सफारी अब इतने बदल गए हैं, देखें photos 12

बाद दर्शील सफारी अबतक फिल्म ‘बम बम बोले’, ‘जौकोमन’ और ‘मिडनाइट चिल्ड्रन’ में काम कर चुके हैं. इसके अलावा वो ‘झलक दिखला जा’ के सीजन 5 का भी हिस्सा थे.

Undefined
Taare zameen par के नन्हे दर्शील सफारी अब इतने बदल गए हैं, देखें photos 13

दर्शील सफारी कई विज्ञापनों के लिए भी काम कर चुके है और वो एक टीवी शो ‘ये हैं आशिकी- सुन यार ट्राई मार’ में भी दिख चुके है. उनका म्यूजिक वीडियो तेरे नाल भी कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ था.

Undefined
Taare zameen par के नन्हे दर्शील सफारी अब इतने बदल गए हैं, देखें photos 14

दर्शील सफारी सोशल मीडिया पर उतने एक्टिव नहीं रहतें. इंस्टाग्राम पर उन्होंने सिर्फ अबतक 37 पोस्ट किए है. उन्हें 166k लोग फॉलो करते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें