17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम सोसाइटी में छिड़ी पोपटलाल-भिड़े के बीच जंग, सखाराम के साथ गोली लापता

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा बीते 15 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. सीरियल के हर एक एपिसोड काफी मजेदार होते हैं, जिसे दर्शक देखना बिल्कुल भी मिस नहीं करते हैं. अब लेटेस्ट एपिसोड में भिड़े और पोपटलाल के बीच हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलता है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एपिसोड्स हर दिन के साथ मजेदार होते जा रहे हैं. जहां लेटेस्ट एपिसोड की शुरूआत आत्माराम भिड़े से होती है, जो सोसाइटी में आता है, तो देखता है कि उसका स्कूटर यानी की सखाराम वहां नहीं है. जिसके बाद अब्दूल कहता है कि उसने आखिरी बार पोपटलाल को वहां पर देखा था. जिसके बाद फिर क्या था भिड़े गुस्से से आग बबूला होकर सोढ़ी के पास जाता है और पूछता है कि तुम लोगों ने मिलकर फिर से मेरे स्कूटर को छिपाया है. जिसपर सोढ़ी अपनी बेगुनाही का सबूत देता है.

स्कूटर गायब होने से भिड़े हुआ गुस्से में आग बबूला

बाद में भिड़े गोकुलधाम सोसाइटी में जाकर पोपट को ढूढ़ता है. इधर पत्रकार साहब अंजलि मेहता और तारक के घर में छिपा होता है. कंपाउंड से जैसे ही वो अपनी आवाज सुनता है, वह तुरंत टेबल के नीचे छिप जाता है. लेकिन भिड़े पोपट की चप्पल तारक मेहता का यहां देखता है और वह भी अंदर जाता है. यहां मेहता साहब कहते हैं कि पोपट इधर नहीं आया है, लेकिन भिड़े उनकी नहीं सुनता है और चालाकी से उसे फोन करता है और टेबल के नीचे से निकालता है. वह पूछता है कि मेरा स्कूटर कहां है, जिसपर पोपट कहते हैं कि उसे गोली लेकर गया है नास्ता लाने के लिए.

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah का ये किरदार आज तक नहीं आया है नजर, हर रोज होती है चर्चा, आप जानते हैं कौन है वो

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: गोकुलधाम सोसाइटी में आएगा तूफान, पोपटलाल को नहीं छोड़ेगा भिड़े, गोली से हुई बड़ी भूल

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्यों टूटी मधुबाला संग पोपटलाल की शादी, असित कुमार मोदी बोले- सही समय पर…

भिड़े-पोपटलाल में छिड़ी बड़ी जंग

ये सुनकर आत्माराम का गुस्सा सांतवें आसमान पर चला जाता है और वह गोली को फोन करता है, जो हाथी भाई उठाते हैं. बाद में भिड़े हाथी फैमिली के यहां जाते हैं. जहां भूख से परेशान जेठालाल और बापूजी भी आते हैं. यहां कोमल भाभी चिंता जाहिर करती हैं कि मेरे बेबी को साइड कार वाली स्कूटर चलाने नहीं आती है, अब क्या होगा. वहीं भिड़े मन ही मन में अपने सखाराम की चिंता कर रहा होता है. वह कहता है कि जब तक उसका स्कूटर सही सलामत नहीं आएगा, यहां कोई भी नाश्ता नहीं करेगा और वह पोपटलाल का अनमोल छाता भी अपने कब्जे में ले लेता है. क्या गोली भिड़े सर के स्कूटर को अच्छे से लेकर आएगा, या फिर गोकुलधाम सोसाइटी में कोई बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा. गोली और सखाराम के लापता होने से सोसाइटी वाले काफी परेशान भी है.

Entertainment Trending Videos

Also Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: डॉक्टर हाथी की वजह से फिर टूट गई पोपटलाल की शादी, गोकुलधाम सोसाइटी वाले हुए शॉक्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें