Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah: सब टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लंबे समय से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. हाल ही में इस शो में एक नई फैमिली की एंट्री हुई है, पति-पत्नी रूपा और रतन अपने दो बच्चों के साथ गोकुलधाम सोसाइटी में शिफ्ट होते हैं और धीरे-धीरे बाकी घरवालों के दिलों में अपनी जगह बना रहे हैं.
इस बीच अब न्यू एंट्री धरती भट्ट और कुलदीप गौर ने अपने किरदार और इस पॉपुलर शो में शामिल होने पर बात की है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
शो में कैसा है धरती भट्ट के रूपा का किरदार?
रूपा का रोल निभा रही धरती भट्ट ने अपने किरदार के बारे में कहा, “मेरा किरदार ऐसा है जो एक हाथ से खाना भी बना लेती है और दूसरे हाथ से रील्स भी एडिट करती है. यानी आज की GEN Z हाउसवाइफ जैसी. मुझे लगता है कि आज की मॉडर्न हाउसवाइफ मुझसे आसानी से रिलेट कर पाएंगी, क्योंकि सोशल मीडिया अब जिंदगी का अहम हिस्सा है.”
शो में शामिल होने पर कुलदीप और धरती ने तोड़ी चुप्पी
धरती भट्ट और कुलदीप गौर से आगे जब पूछा गया कि शो में उनकी एंट्री कैसे हुई और उन्हें कैसा लग रहा है, तो इसका पहले जवाब देते हुए रूपा ने कहा, “मुझे अभी भी यकीन नहीं होता है क्योंकि गोकुलधाम एक यूनिवर्स है और ये सच में राधा-कृष की मेहरबानी है कि उन्होंने इतना अच्छा शो मुझे दिया. असित सर को भी बहुत-बहुत शुक्रिया कि ये भरोसा करने के लिए कि रूपा का ये किरदार धरती परफॉर्म कर पायेगी.”
वहीं, कुलदीप ने कहा, “जब हमे पता चला कि इस शो में नई एंट्री होगी तो एक एक्टर्स भले थे, लेकिन हम दर्शक भी रह चुके हैं, तो हमें जब पता चला कि हम शो में जायेंगे तो बहुत कुछ सोच रहे थे. लेकिन जब आ गए तब हुआ कि अरे वाह, क्या सही है यह यूनिवर्स और तब पता आखिर क्यों यह शो इतना प्यारा है और अबतक चल रहा है. “

