Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा को दर्शक 17 साल से टीवी पर देख रहे हैं और इससे बोर भी नहीं हुए है. जेठालाल, बबीता जी, भिड़े दर्शकों के फेवरेट किरदार हैं. उनके शो में नहीं दिखने से फैंस परेशान हो जाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आई थी कि दिलीप जोशी ने शो को अलविदा कह दिया है. जेठालाल कुछ एपिसोड में नहीं दिखे थे, जिसके बाद उनके शो छोड़ने के कयास लगने लगे. अब फाइनली उन्होंने इसपर रिएक्ट किया है.
जेठालाल ने तारक मेहता शो छोड़ने पर कहा- पता नहीं सोशल मीडिया पर…
सोशल मीडिया पर दिलीप जोशी के तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने की अफवाहों पर फैंस काफी परेशान हो गए. टेली चक्कर संग बातचीत में जेठालाल ने शो छोड़ने की बात पर कहा, अभी तो एपिसोड भी ऑनएयर हो गए हैं. तो पता नहीं सोशल मीडिया पर कौन अफवाह फैला रहा है. मैं इसमें क्या कह सकता हूं. ऐसी अफवाह पहले भी आई थी जब मैं इंडिया से बाहर गया तो यही सब कहा गया. जब भी मैं कुछ एपिसोड में नजर नहीं आता हूं, तो यही कहा जाता है. आगे एक्टर ने कहा, पता नहीं कौन हैं वह लोग जिन्हें ये सब करने में मजा आता है. जब तक तारक मेहता रहेगा, मैं इसमें काम करता रहूंगा.
पिछले महीने भी जेठालाल-बबीता जी को लेकर आई थी ये खबर
इस साल जुलाई 2025 में भी जेठालाल और बबीता जी के तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ने की बातें सामने आई थी. इसपर रिएक्ट करते हुए निर्माता असित कुमार मोदी ने कहा था, लेकिन कुछ नहीं है, सब लोग हमारी टीम का पार्ट है. कुछ उनके पर्सनल वजह थे तो उस टाइम वह नहीं थे. तो ऐसी कोई बात नहीं है.
यह भी पढ़ें- War 2 Review: क्लाइमैक्स में चमके ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर, सलमान खान की टाइगर 3 से बेहतर

