ePaper

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के पुराने 'टप्पू' भव्य गांधी ने मुनमुन दत्ता संग सगाई पर फिर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये सब कुछ बहुत अचानक हुआ था

9 Nov, 2025 1:39 pm
विज्ञापन
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Munmun Dutta and Bhavya Gandhi

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मुनमुन दत्ता और भव्य गांधी, फोटो- इंस्टाग्राम

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सब टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता' के पुराने टप्पू भव्य गांधी ने मुनमुन दत्ता संग अपनी सगाई की वायरल अफवाह पर सफाई दी है. जानें क्या कहा एक्टर ने और कैसे उनकी मां की प्रतिक्रिया ने सबको चौंका दिया.

विज्ञापन

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी इतिहास के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शोज में से एक है. 2008 में शुरू हुए इस शो ने कई किरदारों को घर-घर में पहचान दिलाई. शो छोड़ चुके कलाकारों की चर्चा भी लगातार होती रहती है. ऐसे ही कलाकार रहे भव्य गांधी, जिन्होंने करीब 9 साल तक टप्पू का रोल निभाया था.

कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर भव्य और बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता की सगाई की अफवाह ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वडोदरा में होने वाली कथित सगाई की खबर ने फैंस को भी हैरान कर दिया था. अब भव्या गांधी ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा था.

भव्य ने बताया कैसे फैली अफवाह?

हिंदी रश को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में भव्य ने बताया कि जिस समय ये खबर फैली, एक शख्स ने उनकी मां को फोन कर इस बारे में पूछा. इस पर उनकी मां बेहद नाराज हो गई थीं.

भव्य ने कहा, “मां ने फोन पर ही उस व्यक्ति को डांट दिया और कहा कि आप क्या बात कर रहे हैं, जरा सोचिए. ये खबर इतनी अचानक आई थी कि हम खुद हैरान रह गए थे. इसमें जरा भी सच्चाई नहीं थी. समझ नहीं आया कि ये बात आखिर आई कहां से.”

“मुनमुन को दीदी की तरह मानता हूं”

इसके साथ ही भव्य ने साफ कहा कि वह मुनमुन दत्ता को अपनी बड़ी बहन की तरह देखते हैं और उनसे काम के दौरान काफी कुछ सीखा है. बता दें कि भव्या साल 2008 में शो का हिस्सा बने थे और 2017 में उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था.

पहले भी दी सफाई

इससे पहले भी एक बार उन्होंने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था कि जिस टप्पू की बात लोग कर रहे थे, वह वो नहीं थे. उस समय उनकी मां और उन्हें लगातार फोन आ रहे थे, जिसके बाद उन्हें सभी को समझाना पड़ा था. उन्होंने कहा था, “मुझे सबको बताना पड़ा कि हैं मैंने वह किरदार निभाया था, लेकिन सगाई करने वाला मैं नहीं हूं.”

यह भी पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मुनमुन दत्ता नहीं थीं ‘बबीता जी’ की पहली पसंद, आत्माराम भिड़े ने 17 साल बाद किया बड़ा खुलासा

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें