Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक पॉपुलर शो है. असित मोदी के शो से काफी लंबे समय से दयाबेन यानी दिशा वकानी गायब है. दिशा ने शो से 2017 में मैटरनिटी लीव लिया था और उसके बाद उन्होंने शो में दोबारा वापसी नहीं की. उनके चाहने वाले दिशा के लौटने का इंतजार कर रहे हैं. असित मोदी ने कई इंटरव्यू में बताया कि एक्ट्रेस का लौटना पॉसिबल नहीं है. हालांकि फिर भी फैंस को उम्मीद है दिशा सीरियल में लौटेंगी. इस बीच शो में अब्दुल का किरदार निभाने वाले एक्टर शरद सांकला दिशा का लौटना अब मुमकिन नहीं लग रहा.
‘तारक मेहता शो’ में दयाबेन की वापसी को लेकर क्या बोले अब्दुल?
‘द आवारा मुसाफिर शो’ में शरद सांकला ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ शो से दिशा वकानी के गायब होने के बारे में बात की. शरद से पूछा गया कि दिशा क्या तारक मेहता शो में वापस आएंगी, तो एक्टर ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि अब यह मुमकिन है, लेकिन साथ ही, कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता, ऐसा हो भी सकता है और नहीं भी. जैसा कि मैंने पहले बताया हमारे प्रोड्यूसर कभी नहीं चाहते कि कोई एक्टर शो छोड़े. दया ने आठ साल पहले शो छोड़ दिया था फिर भी शो अभी भी सफलतापूर्वक चल रहा है. अगर वह वापस आती है, तो यह बहुत अच्छा होगा और अगर वह नहीं आती है, तो हम आगे बढ़ने का कोई और रास्ता ढूंढ लेंगे.”
नयी दयाबेन को लेकर अब्दुल ने कहा- उसे स्वीकार करेंगे या नहीं, पता नहीं
शरद सांकला ने आगे कहा, “हमारे प्रोड्यूसर सच में चाहते हैं कि ओरिजिनल एक्ट्रेस वापस आएं. अभी उनकी लाइफ में क्या हो रहा है और वह क्या फैसला लेती हैं, इस पर हम कोई कमेंट नहीं कर सकते, सबकी अपनी पर्सनल जिंदगी होती है.” एक्टर ने ये भी कहा, “अगर कोई नया एक्टर आता है तो हमेशा यह अनिश्चितता रहती है कि दर्शक उसे स्वीकार करेंगे या नहीं. दिशा ने उस किरदार को इतनी खूबसूरती से निभाया था और वह असल लाइफ में वैसी नहीं हैं. उनकी आवाज अलग है और वह रियल लाइफ में उस टोन में बात नहीं करती.”

