13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘Aarya 2’ के इस सीन को फिल्माने में सुष्मिता सेन को लगे थे 20 दिन, ये थी वजह

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन शान की शख्सियत हैं. अपनी एक्टिंग से लेकर पब्लिक अपीयरेंस तक सुष्मिता सेन ने हमेशा खुद को साबित किया है.

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन शान की शख्सियत हैं. अपनी एक्टिंग से लेकर पब्लिक अपीयरेंस तक सुष्मिता सेन ने हमेशा खुद को साबित किया है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार के वेब शो आर्या और आर्या 2 के साथ अभिनय की दुनिया में दमदार वापसी करने से पहले वो लंबे समय तक सुर्खियों से दूर रहीं. सुष्मिता ने अपराधियों की दुनिया में कहर बरपाने ​​के लिए उत्सुक एक “डॉन” के किरदार को चित्रित किया.

डच सीरीज का हिंदी रूपांतरण

राम माधवानी द्वारा निर्देशित आर्या के पहले अध्याय को आउटस्टेडिंग ड्रामा सीरीज के लिए अंतर्राष्ट्रीय एमी नामांकन मिला और आर्या 2 ने नाटक को और भी ऊंचा कर दिया. यह वहीं से शुरू हुआ जहां आर्या ने छोड़ा था. आर्य सीरीज विशेष रूप से डच सीरीज Penoza का हिंदी रूपांतरण है.

इस सीन को शूट करने में लगे 20 दिन

सुष्मिता ने दूसरे सीज़न में एक डकैत का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब एन्जॉय किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें इस शो का एक सीन करने में 20 दिन लग गये. आर्या उर्फ सुष्मिता को दूसरे पार्ट के एक सीन में सिगार पीना था. सुष्मिता ने सिगार सीक्वेंस को शूट करने में लगभग 20 दिन लग गये क्योंकि उन्होंने पहले कभी सिगार नहीं पिया था.

इस वजह से हुआ था ऐसा

सूत्रों के अनुसार, निर्देशक चाहते थे कि सीक्वेंस पूरी तरह से अनोखा और निर्दोष हो, इसलिए सुष्मिता ने गैंगस्टर के रूप में खुद को कास्ट करने और सही तसवीर देने के लिए 20 दिनों तक तैयारी की. सुष्मिता सेन ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स से बात की थी कि आर्या के दोनों सीज़न में अपने काम के लिए वैश्विक प्रशंसा अर्जित करने के बावजूद वह कई परियोजनाओं पर हस्ताक्षर क्यों नहीं कर रही हैं. सुष्मिता ने कहा कि, उन्होंने आर्या के अलावा दो और प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दी है जिन पर अभी काम चल रहा है.

हाल ही में हुआ था ब्रेकअप

सुष्मिता सेन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ अपने ब्रेकअप की घोषणा की थी. इसके बाद सुष्मिता सेन ने कई मौकों पर अपने अलग होने को लेकर खुलकर बात कही है. एक्ट्रेस ने लिखा था, ‘हमने एक दोस्त के तौर पर शुरुआत की और हम फिर से दोस्त बन गए. हमारा रिश्ता बहुत पहले खत्म हो गया था लेकिन प्यार अभी भी है.’ बता दें कि सुष्मिता सेन और रोहमन शाल तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों एक दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर प्यार दिखाने से कभी पीछे नहीं हटते थे.

Also Read: शिल्पा शेट्टी की बेटी समीशा की क्यूटनेस पर फिदा हुए फैंस, वायरल वीडियो पर कर रहे जमकर कमेंट्स
सिंगल मदर हैं सुष्मिता सेन

सुष्मिता पहले दो बेटियों की सिंगल मदर हैं. सुष्मिता ने 24 साल की उम्र में अपनी पहली बेटी रेनी को गोद लिया था. बाद में, उन्होंने 2010 में अपनी बेटी अलीशा को गोद लिया. वो अक्सर अपनी बेटियों के साथ खुशी के पलों में डूबा रहती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें