21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तो क्या Shilpa Shetty के बाद अब Geeta Kapoor ने भी छोड़ा Super Dancer Chapter 4, ये है वजह

सुपर डांसर चैपर 4 के मंच से शिल्पा शेट्टी ने पिछले दिनों ब्रेक लिया था. सूत्रों की मानें तो कोरियोग्राफर गीता कपूर ने भी शो से छोटा सा ब्रेक लिया है. अब उनकी जगह टेरेंस लुईस लेने वाले हैं. साथ ही जजों के पैनल में भी बदलाव किया गया है

शिल्पा शेट्टी ने पिछले दिनों सुपर डांसर चैप्टर 4 से ब्रेक लिया, अब खबर आ रही है कि गीता कपूर ने भी एक हफ्ते के लिए शो से ब्रेक लिया है. इसके बाद अब शो में जजों के रुप में नए सेलिब्रिटी नजर आने वाले हैं

View this post on Instagram

A post shared by Dance Plus Pro official (@danceplusproofficial__)

जैकी श्राफ और संगीत बिजलानी की जोड़ी संभालेंगे जज की कुर्सी

मशहूर जोड़ी जैकी श्रॉफ और संगीता बिजलानी भी इस डांस रियलिटी शो में शामिल होने वाले हैं. इसके अलावा गीता कपूर की जगह टेरेंस लुईस लेने वाले हैं. वहीं शो में अनुराग बासु अब भी दिखाई देंगे. आपको बता दें जैकी श्रॉफ और संगीता बिजलानी 1989 की फिल्म त्रिदेव में नजर आए थे. गजर ने किया है इशारा आज भी फैंस को काफी पसंद आता है.

कोरियोग्राफर के अलावा जज की भूमिका में भी नजर आती हैं गीता

गीता कपूर जहां एक अच्छी कोरियोग्राफर हैं वहीं जज के तौर पर भी वे कई डांस रियलिटी शो में अच्छी भूमिका निभाती आ रही हैं. गीता अक्सर पारंपरिक परिधानों में ही देखी जाती हैं और इनमें वे बकायदा बेहद खूबसूरत नजर आती हैं.

बता दें कि गीता ने 15 साल की उम्र में अपना डांसिंग करियर शुरू किया था. उन्होंने ‘तुझे याद ना मेरी आई’, ‘गोरी गोरी’ जैसे गानों में बैकग्राउंड डांसर का भी काम किया. उन्होंने जानी-मानी कोरियोग्राफर फराह खान का डांस ग्रुप ज्वाइन किया था.

फिलहाल शो का हिस्सा नहीं बनने वाली हैं शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा की गिरफ्तारी की वजह से फिलहाल शो में वापसी करती नहीं दिख रही हैं. शिल्पा शेट्टी तब से रियलिटी शो की शूटिंग नहीं कर रही हैं, जब से उनके पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार किया है. ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ (Super Dancer Chapter 4) से शिल्पा ने इससे पहले भी ब्रेक लिया था। जब उनकी पूरी फैमिली कोरोनावायरस के चपेट में आ गया था.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel