12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sunny Deol: ‘हम अभिनेता सभी के लिए…’ पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में वापसी करने पर सनी देओल ने किया उनका समर्थन

Sunny Deol: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग और जबरदस्त ट्रेलर से दर्शकों को और भी ज्यादा उत्साहित कर दिया है. इसी बीच हाल ही में कई पाकिस्तानी कलाकारों की बॉलीवुड में वापसी हुई है. कई राजनेताओं और लोगों ने उनका विरोध किया, लेकिन सनी देओल ने उनका समर्थन किया है.

Sunny Deol: सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म ‘जाट’ को लेकर सुर्खियों में है. यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसी बीच हाल ही में कई पाकिस्तानी एक्टर्स और एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कदम रखा है. फवाद खान ने वाणी कपूर के साथ ‘अबीर गुलाल’ फिल्म से वापसी की है. यह एक रोमांटिक फिल्म है, जिसका ट्रेलर रिलीज होने के एक सप्ताह पहले जारी किया गया था. ट्रेलर के रिलीज होने के बाद लोगों के साथ नेताओं ने भी इसपर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की.

‘अभिनेता दुनिया भर में सभी के लिए काम करते है’

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में सनी देओल से पूछा गया कि पाकिस्तानी कलाकारों को बॉलीवुड में वापसी करना चाहिए या नहीं? इसी के जवाब में सनी देओल ने उनका समर्थन करते हुए कहा, ‘वह राजनितिक के तरफ नहीं जायेंगे. हम अभिनेता हैं, हम दुनियाभर में सभी के लिए काम करते है. कोई हमें देख रहा हो या नहीं, हम सभी के लिए है. इसीलिए, ऐसी कोई बात नहीं है. दुनिया जितनी ज्यादा हो गई है, हमें सबसे सम्बन्ध रखना चाहिए और देशों को भी रखने देना चाहिए.’

अबीर गुलाल महाराष्ट्र में नहीं होगी रिलीज

आपको बता दें, जब 2016 में पुलवामा अत्तक्खणा, तब पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया था. लेकिन 2023 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन कलाकारों को बैन करने के प्रस्ताव को ऑफिशियली रिजेक्ट कर दिया था. फवाद खान ने ‘अबीर गुलाल’ फिल्म से पहले खूबसूरत, ऐ दिल है मुश्किल और कपूर एंड संस में काम कर चुके है. अबीर गुलाल फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद मनसे प्रवक्ता अमेय खोपकर ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा कि इस फिल्म को वह महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे. इसके अलावा शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा, ‘भारत में पाकिस्तान के लिए बहुत नफरत है.’

ये भी पढ़ें: Sikandar Villain Drugs Case: सिकंदर फिल्म का विलेन निकला ड्रग्स का सौदागर, घर में घुसकर क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel