border 2: बॉर्डर 2 अनाउंसमेंट के बाद से ही लगातार सुर्ख़ियों में है.बॉर्डर 2 में आइकॉनिक गीत ‘घर कब आओगे’ भी अहम हिस्सा है. बीती रात जैसलमेर के ऐतिहासिक लोंगेवाला तनोट क्षेत्र में एक कार्यक्रम के द्वारा इस गाने को लांच किया गया .खास बात ये थी कि स्टारकास्ट और मेकर्स ने बीएसएफ के जवानों और सेना के साथ मिलकर इस गाने को इस कार्यक्रम में लांच किया.इस कार्यक्रम का हिस्सा सनी देओल,वरुण धवन,अहान शेट्टी, सोनू निगम के साथ निर्माता भूषण कुमार और निधि दत्ता भी बने थे.
सनी देओल के बिना नहीं बनती बॉर्डर 2
फिल्म के निर्माण से टी सीरीज जुड़ी हुई है. निर्माता भूषण कुमार को इस बात का गर्व है कि जे पी दत्ता परिवार ने उन पर भरोसा किया. उन्होंने कार्यक्रम में जे पी दत्ता की बेटी निधि दत्ता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आपसी सहयोग की वजह से अब बॉर्डर 2 जल्द ही दर्शकों के सामने आ रही है.इस बात को कहने के साथ टी सीरीज के प्रमुख ने इस कार्यक्रम में यह भी कहा कि अभिनेता सनी देओल के बिना यह फिल्म नहीं बन सकती थी. उन्हें बेहद ख़ुशी है कि 1997 की बॉर्डर का चेहरा बनने के बाद सनी देओल 2026 में रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 का भी चेहरा हैं उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम में स्क्रीन पर बॉर्डर 2 के गीत घर कब आओगे को देखते हुए खासकर सनी देओल के सीन्स ने उन्हें इमोशनल कर दिया.यह पूरी तरह से नॉस्टेलजिया की तरह था.उनकी बात से हर आम भारतीय दर्शक रिलेट कर सकता है
पापा धर्मेंद्र की इस फिल्म की वजह से जुड़े सनी देओल
घर कब आओगे सांग लांच के दौरान अभिनेता सनी देओल ने बताया कि उन्होंने बॉर्डर फिल्म इसलिए की थी क्योंकि उन्होंने अपने पिता की फिल्म हकीकत देखी थी और वह उन्हें बहुत प्यारी लगी थी. एक्टर बनने के बाद मैंने तय कर कि मैं पापा जैसी एक फिल्म करूँगा. जे पी दत्ता से मैंने बात की और हमने तय कि लोंगेवाला के विषय पर हम फिल्म बनाएंगे. मुझे ख़ुशी है कि मेरा किरदार और फिल्म लोगों के दिल में इस कदर बस गया खासकर यूथ के कि उन्होंने पिक्चर देखने के बाद आर्मी ज्वाइन किया. मैं कई ऐसे फौजियों से मिला हूं, जिन्होंने यह बात दोहराई है कि आपकी फिल्म देखने के बाद ही मैं आर्मी से जुड़ा. यही वजह है कि सभी फौजी मेरे परिवार से मुझे लगते हैं. इस बात को कहने के साथ सनी देओल ने इमोशनल होते हुए कहा कि मैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं कह पाऊंगा क्योंकि मेरा दिमाग भी थोड़ा हिला हुआ है.
मल्टीस्टारर फिल्म में कई हैं खास चेहरे
बॉर्डर 2 की कहानी की बात करें तो यह पिछली फिल्म बॉर्डर की तरह 1971 के भारत और पाकिस्तान वॉर पर ही आधारित होगी लेकिन इस बार कहानी लोंगेवाला पोस्ट पर आधारित नहीं होगी बल्कि युद्ध के अलग अलग मोर्चे पर जांबाज सिपाहियों की बहादुरी और शहादत को दिखाया जाएगा. जल ,थल और वायु तीनों सेना पर इस बार कहानी में फोकस रहेगा.फिल्म सैनिकों की ड्यूटी के लिए अलग -अलग तरह के बलिदान को भी दर्शाएगी. फिल्म के निर्देशन की कमान अनुराग सिंह ने संभाली है.अभिनय के मोर्चे पर तैनात एक्टर्स की बात करें तो सनी देओल, वरुण धवन ,अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ इस फिल्म का चेहरा हैं लेकिन सपोर्टिंग कास्ट में भी कई खास चेहरे शामिल हैं. मोना सिंह, सनी देओल के अपोजिट होंगी. मेधा राणा की जोड़ी वरुण के साथ तो आन्या सिंह,अहान शेट्टी के साथ होंगी. दिलजीत के साथ सोनम बाजवा की भी सुपरहिट जोड़ी बनी है. इसके अलावा फिल्म में परमवीर चीमा ,अंगद सिंह, गुनीत सिंधु भी नज़र आएंगे. यह मल्टीस्टारर फिल्म 23 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी.गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले ही यह फिल्म रिलीज हो रही है, जो इसकी रिलीज़ डेट को और ख़ास बना रहा है.

