Gutthi At Cannes: कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर अक्सर अपने पोस्ट से फैंस को हंसाते रहते है. कैसे लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचना है, सुनील ये अच्छी तरह से जानते है. इस समय कांस फिल्म फेस्टिवल का क्रेज सोशल मीडिया पर साफ दिख रहा है. कांस से एक्ट्रेसेस अपना बेहतरीन लुक फैंस के साथ शेयर कर रही है. इस बीच कॉमेडियन भी रेड कार्पेट पर नजर आए.
सुनील ग्रोवर कांस में!
सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है. इस तसवीर में वो अपने पॉपुलर किरदार गुत्थी में दिख रहे है. व्हाइट औऱ पर्पल आउटफिट में गुत्थी दिख रहे है. दरअसल, वो सच में कांस नहीं गए है. उन्होंने एक फोटो को मॉर्फ कर अपनी शक्ल लगा ली है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, फ्रेंच रिवेरा.
सुनील ग्रोवर के पोस्ट पर यूजर्स का कमेंट
सुनील ग्रोवर द्वारा शेयर किया गया ये फोटो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसपर यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, सुपर से भी ऊपर. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, गुत्थी जैसी कोई नहीं. एक और यूजर ने लिखा, ये जबरदस्त फोटो है. एक और यूजर ने लिखा, पापा का परा. एक औऱ यूजर ने कमेंट में लिखा, पुरानी गुत्थी देखकर अच्छा लगा.
कपिल शर्मा शो में सुनील
गौरतलब है की सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा शो में गुत्थी के किरदार से काफी फेमस हुए थे. इस रोल से उन्हें खासा पहचान मिली थी. हालांकि कपिल और सुनील के लड़ाई के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया था. लेकिन फैंस अब भी उन्हें शो में मिस करते है. साथ ही कपिल शर्मा शो में उनके वापस लौटने का इंतजार कर रहे है.
इन फिल्मों में काम कर चुके है सुनील
सुनील ग्रोवर टीवी के अलावा कई फिल्मों में काम कर चुके है, जिसमें भारत, पटाखा, तांडव और सूरजमुखी जैसी मीवूज शामिल है. इसके अलावा वो आमिर खान के साथ फिल्म गजनी में काम कर चुके है. साथ ही अक्षय कुमार के साथ सुनील ने गब्बर इज बैक और द लीजेंड ऑफ भगत सिंह में काम किया था.