30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Stree 2: 47 दिन बाद धाकड़ है फिल्म की परफॉरमेंस, जानिए कितनी हुई टोटल कमाई

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 47 दिनों बाद भी शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन पहली बार इसकी कमाई 1 करोड़ से कम हुई है.

फिल्म की बॉक्स ऑफिस जर्नी

Stree 2: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री 2’ ने देश और दुनिया भर में काफी नाम कमाया है. फिल्म को रिलीज हुए 47 दिन हो चुके हैं, लेकिन अब भी इसके बॉक्स ऑफिस नंबर्स में थोड़ी गिरावट आने के बावजूद यह चर्चा में बनी हुई है. ‘स्त्री 2’, जो 2018 की ‘स्त्री’ का सीक्वल है, में एक बार फिर हमारे चंदेरी के हीरो इस बार सर्कटा नाम के खतरनाक भूत से भिड़ते नज़र आए.

पहली बार 1 करोड़ से कम कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपने 7वें सोमवार को 0.65 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो पहली बार है जब फिल्म की कमाई 1 करोड़ से नीचे गई है. बावजूद इसके, 47 दिनों में फिल्म की टोटल इंडिया नेट कलेक्शन 588.75 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है, जो अपने आप में एक बड़ा आंकड़ा है. हालाँकि, इस दिन बॉक्स ऑफिस पर 74% की गिरावट देखने को मिली.

Stree 2
Stree 2

फिल्म का इंटरनेशनल परफॉर्मेंस

फिल्म सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि ओवरसीज मार्केट में भी धमाल मचा रही है. इंटरनेशनल मार्केट में फिल्म ने अब तक 138.70 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है. फिल्म की कुल वर्ल्डवाइड कमाई 865.17 करोड़ रुपये हो चुकी है, जो इसे अब तक की 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनाती है.

फैंस के लिए नया सरप्राइज

इस बार फिल्म में अक्षय कुमार का कैमियो भी है, जो कि दर्शकों के बीच काफी चर्चा का विषय रहा. उनका किरदार आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए काफी इंट्रेस्टिंग हो सकता है. ‘स्त्री 2’ में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी जैसे कलाकारों की जबरदस्त टीम एक बार फिर साथ आई है, जो फिल्म को दर्शकों का फेवरेट बना रही है.

फिल्म की सक्सेस का राज

‘स्त्री 2’ की सक्सेस का एक बड़ा कारण इसका अनोखा जॉनर है. हॉरर और कॉमेडी का यह मिक्स दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने इसे मजेदार तरीके से पेश किया है, जिससे यह सिर्फ एक हॉरर फिल्म न रहकर एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज बन गई है.

Also read:Stree 2: 45 दिन और 6 नई फिल्में, देवरा के 200 करोड़ के आगे भी नहीं थम रहा स्त्री का खौफ

Also read:स्त्री 2 से पहले ये 7 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है 8 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई

Also read:Stree 2 की शूटिंग के समय का ये अनसुना सच, जो शायद ही किसी को पता हो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें