26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Srikanth Movie Review: आयशा खान ने राजकुमार राव की फिल्म का किया रिव्यू, बोली- आपने जो जादू बनाया…

Srikanth Movie Review: राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत आज थियेटर्स में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिसपांस मिला है. अब आयशा खान ने मूवी की सफलता पर बात की है. साथ ही राजकुमार की तारीफ में कई बातें भी की.

Srikanth Movie Review: राजकुमार राव और अलाया एफ स्टारर फिल्म श्रीकांत, आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में राजकुमार बिजनेसमैन श्रीकांत बोला की वास्तविक जीवन की कहानी लाते नजर आ रहे हैं. तुषार हीरानंदानी की ओर से निर्देशित इस फिल्म में ज्योतिका और शरद केलकर भी हैं. मूवी को फैंस के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी काफी अच्छा रिव्यू मिला है. फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों में से एक यूजर ने कहा, ”श्रीकांत बोला की यह बायोपिक #12वीं फेल की तरह क्लासिक है… यह कई लोगों के लिए प्रेरणा है.” अब बिग बॉस 17 स्टार आयशा सिंह भी राजकुमार राव की फिल्म की कायल हो गई हैं.


आयशा खान ने राजकुमार राव की फिल्म की तारीफ में कही ये बात
आयशा खान बिग बॉस 17 में नजर आई थी. उनके लुक्स और मासूमियत को काफी ज्यादा पसंद किया गया था. आयशा ने अपने इंस्टाग्राम पर, फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें राजकुमार राव के अभिनय की सराहना करते हुए उन्होंने लिखा, “अभिनेता, राजकुमार सर (लाल दिल वाला इमोजी)… क्या फिल्म है! यह पूरी तरह से पसंद आई, @tusharहिरानंदानी सर, आपने जो जादू बनाया है, उसे दुनिया देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती. आज @sharadkerkar सर @tseries.official के साथ मेरा फैन मोमेंट था.”

Ayesha Singh
Srikanth movie review: आयशा खान ने राजकुमार राव की फिल्म का किया रिव्यू, बोली- आपने जो जादू बनाया… 2

Read Also- Srikanth Movie Review: जिंदगी के संघर्षों से भागने की नहीं लड़ने की है प्रेरणादायी कहानी श्रीकान्त

Read Also- Srikanth: राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज, एक्टर ने खुद किया खुलासा

Read Also- क्या राजकुमार राव ने करवायी है प्लास्टिक सर्जरी, एक्टर बोले- पहले से कॉन्फिडेंट फील कर रहा हूं…


श्रीकांत फिल्म के बारे में
तुषार हीरानंदानी की ओर से निर्देशित, श्रीकांत फिल्म में राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं. हालांकि अभिनेता को कई अलग-अलग भूमिकाएं निभाने के लिए सराहना मिली है, लेकिन यह पहली बार होगा कि वह एक दृष्टिबाधित व्यक्ति का किरदार निभाते नजर आएंगे. जीवनी नाटक में अलाया एफ मुख्य भूमिका में हैं, जबकि ज्योतिका एक शिक्षक की भूमिका निभा रही हैं. अन्य कलाकारों की बात करें तो गुल्लक फेम जमील खान फिल्म में पूर्व भारतीय राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की भूमिका में हैं, जबकि शरद केलकर राजकुमार राव अभिनीत फिल्म में एक और महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.


आयशा खान के बारे में
आयशा खान ने बिग बॉस 17 के घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री की थी और मुनव्वर फारुकी के साथ अपने अफेयर को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी. उन्होंने शो में उनके साथ रिलेशनशिप में होने का दावा किया और उन पर गंभीर आरोप लगाए. हाल ही में, उनका म्यूजिक वीडियो खाली बोतल में रिलीज हुआ था. वीडियो में उनके अपोजिट अभिषेक कुमार नजर आ रहे हैं.

Read Also- Stree 2 को लेकर राजकुमार राव ने दिया बड़ा अपडेट, कहा- ‘स्त्री’ का दूसरा भाग भी उसी…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें