14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona के कारण अमेरिका में फंसी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, बचने के लिए टी-शर्ट को बदला मास्क में… VIDEO

Soundarya Sharma ने इससे बचने के लिए एक नया तरीका खोज निकाला है. इन दिनों अभिनेत्री कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित अमेरिका के लॉस एंजिल्स में फंसी हुई हैं.

पूरी दुनिया और देश में कोरोन वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. इससे बचने के लिए लोग हर तरह के तरीके आजमा रहे है. ऐसे में अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) ने इससे बचने के लिए एक नया तरीका खोज निकाला है, जिसे फैंस पसंद कर रहे है. इन दिनों अभिनेत्री कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित अमेरिका के लॉस एंजिल्स में फंसी हुई हैं.

Also Read: बेहद 2 के एक्टर Shivin Narang की बिल्डिंग में एक शख्स Corona Positive, कॉम्पलेक्स सील

सौंदर्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मास्क बनाते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा, ‘जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पूरी दुनिया मास्क की कमी का सामना कर रही है. मैं अभी खरीदने में सक्षम नहीं हूं. इसलिए, खुद के लिए मास्क बनाने का विचार मेरे दिमाग में आया और कुछ प्रयासों के बाद, मैं बनाने में सफल रही.’

View this post on Instagram

Hey everyone, Hope you all are doing well and safe! N95 Masks should be reserved for health-care workers or those who are already sick, So Prepare your own mask at home in three simple steps! #StaySafe @bombaytimes @timesofindia #PrepareYourOwnMask #MaskIndia

A post shared by Soundarya Sharma (@iamsoundaryasharma) on

सौंदर्या आगे कहती है, ‘मैंने इस पर एक ट्यूटोरियल बनाने का भी फैसला किया है. मुझे उम्मीद है कि किसी को जरूरत होगी तो वह वीडियो का इस्तेमाल खुद का मास्क बनाने के लिए कर सकता है. यहां स्थिति गंभीर है और मैं किसी प्रकार की जानकारी का इंतजार कर रही हूं कि कैसे भारत वापस लौटा जाए.’

वहीं, सौंदर्या ने लॉस एंजेलिस में कोरोना वायरस का सामना कर रहे भारतीय समुदाय के लिए धन भी जमा कर रही हैं. उनका कहना है कि जो भी राशि एकत्र होगी उससे यहां बसे भारतीय लोगों की मदद में थोड़ी सहायता मिलेगी और यह मेरे लिए काफी सुखद अनुभव होगा.

बता दें कि देश में Coronavirus संक्रमितों और उससे मरने वालों की संख्या में लगाता बढ़ोतरी हो रही है. पिछले चार दिनों में देश के आठ राज्यों में Coronavirus मरीजों की संख्या दोगुनी हो गयी है. वहीं महाराष्ट्र में मरीजों की संख्या 1100 के पार चली गयी है. भारत में अभी तक 6412 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि 199 लोगों की मौत हो चुकी है. बात दुनिया की करें तो, इस महामारी से अभी तक 90,000 से अधिक लोग अपना जान गंवा चुके हैं. वहीं 15 लाख लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हैं.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel