ePaper

Smriti-Palash Wedding: वायरल चैट और पोस्ट डिलीट के बाद पलाश–स्मृति की शादी पर बड़ा सस्पेंस, सोशल मीडिया पर बवाल

25 Nov, 2025 2:02 pm
विज्ञापन
palash muchchal and smriti mandhana wedding chat screenshot viral

Smriti-Palash Wedding: पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी अचानक टल गई, पहले स्वास्थ्य कारण बताए गए लेकिन स्मृति के पोस्ट डिलीट और वायरल चैट स्क्रीनशॉट के बाद मामला विवाद में बदल गया है. अभी दोनों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. दावा किया जा रहा है कि पलाश मुच्छल की किसी लड़की के साथ चैट का स्क्रिनशॉट है. पढे़ं पूरी खबर…

विज्ञापन

Smriti-Palash Wedding: फिल्मी दुनिया और खेल जगत की इस बड़ी शादी का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा था. 23 नवंबर को सांगली में पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना शादी के बंधन में बंधने वाले थे, लेकिन मंडप तक पहुंचते-पहुंचते हालात बदल गए और शादी अचानक रोक दी गई. पहले खबर आई कि स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ गई और दिल का दौरा पड़ने के शक में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. इसके अगले ही दिन पलाश की भी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. यही वजह बताते हुए शादी को फिलहाल टाल दिया गया.

सोशल मीडिया पर वायरल कथित पलाश की चैट

Someone on Insta posted SS of Palash DMing her

इसी बीच रेडिट (सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म) पर चैट के कुछ स्क्रीनशॉट वायरल होने लगे. दावा किया गया कि ये पलाश की किसी लड़की से चैट है, जहां वो उसे मिलने और स्विमिंग चलने के लिए कह रहे हैं. लड़की जब उनसे उनके रिलेशनशिप स्टेटस पर सवाल करती है तो पलाश सीधा जवाब देने के बजाय बात घुमा देते हैं. ये चैट्स मई 2025 की बताई जा रही हैं और इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं.

नोट- अब तक इस चैट की पुष्टि नहीं हो सकी है. यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रिएक्शन के आधार पर बनायी गयी है. प्रभात खबर इस चैट के साथ किये जा रहे दावों की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

सोशल मीडिया पर लोग दे रहे अलग-अलग प्रतिक्रिया

स्मृति ने डिलीट किये इंस्टा से सगाई वाले पोस्ट

लेकिन मामला यहीं नहीं रुका. शादी रुकते ही सोशल मीडिया पर एक और हलचल मच गई. स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम से शादी और सगाई वाले सभी पोस्ट हटा दिए. प्रपोजल वीडियो तक गायब हो गया. लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि कुछ तो गड़बड़ है.

पलक मुच्छल ने दी शादी टलने की जानकारी

पलक मुच्छल ने इंस्टा स्टोरी के जरिए दी जानकारी

अब तक इस पूरे मामले पर पलाश और स्मृति दोनों चुप हैं. सिर्फ पलाश की बहन पलक मुच्छल ने स्टेटमेंट दिया कि शादी स्मृति के पिता की तबीयत की वजह से रोकी गई है और लोगों से प्राइवेसी की अपील की है. उधर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कई प्लेयर्स शादी में शामिल होने के लिए सांगली पहुंच चुके थे, लेकिन अब सब कार्यक्रम रोक दिए गए हैं.

ALSO READ: Smriti-Palash Wedding: भाई की शादी टलने से पहले बेहद खुश थीं पलक मुच्छल, ‘प्यारा भईया मेरा’ गाने पर थिरकती दिखीं

विज्ञापन
Aniket Kumar

लेखक के बारे में

By Aniket Kumar

अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. एंटरटेनमेंट, हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें